NEWS : जैन श्री संघ के सुपार्श्व्नाथ मंदिर के जिर्णोद्धार के तहत प्रतिमाओं का भव्य उथापन कार्यक्रम, पूजा-अर्चना के साथ की प्रतिष्ठा, पढ़े खबर

जैन श्री संघ के सुपार्श्व्नाथ मंदिर के जिर्णोद्धार के तहत प्रतिमाओं का भव्य उथापन कार्यक्रम

NEWS : जैन श्री संघ के सुपार्श्व्नाथ मंदिर के जिर्णोद्धार के तहत प्रतिमाओं का भव्य उथापन कार्यक्रम, पूजा-अर्चना के साथ की प्रतिष्ठा, पढ़े खबर

रामपुरा। नगर के ओसवाल जैन श्री संघ के प्राचीन सुपार्श्वनाथ मंदिर नानी चोहटी एवं ब्राह्मणी मोहल्ला के स्थित मंदिर के जिर्णोद्धार हेतु आज प्रतिमा उथापन का कार्यक्रम विधिवत प्रारंभ हुआ, जिसमें आज प्रातः 6:30 बजे पार्श्वनाथ जिनालय में प्रतिमा का स्नान प्रारंभ कर तत्पश्चात नवग्रह, 10 दिकपाल, अष्ट मंगल पूजन, आरती,मंगल दिया एवं शांति कलश कार्यक्रम हुए तत्पश्चात 8 बजे प्रभु जी की प्रतिमा का उथापन विधि विधान से प्रारंभ हुआ। 

इसके पश्चात प्रभु की प्रतिमा को रथ में विराजमान कर रथ यात्रा प्रारंभ हुई, इसी समय दरमियान वासु पूज्य स्वामी की प्रतिमा ब्राह्मणी मोहल्ला स्थित मंदिर का भी उथापन हुआ। बैंड, बाजा, जिन शासन का ध्वज लिए ढोल, डमाको के साथ प्रभु का रथ सुपार्श्वनाथ मंदिर नानी चोहटी से प्रारंभ हुआ, जो 9:30 बजे शांतिनाथ मंदिर सिंघाड़ा गली पहुंचा। जहां प्रतिमाओं की विधिवत मंत्रोंचार के साथ पूजा-अर्चना कर प्रतिष्ठा की गई। 

जैन संघ के इस गौरवमयी कार्यक्रम के लाभार्थी पाटला पूजन के अनुराग चौधरी, हितेश श्रीमाल, मृदुल गांग एवं प्रतिमा के सज्जन भाई हजारीमल घोटा परिवार, आनंदराज शिला देवी धाकड़ परिवार, शांतिलाल जैन मेलखेड़ा वाला परिवार, सुभाष रामचंद्र घोटा परिवार, स्वर्गीय गैंदमल गाग परिवार रहे एवं स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी माणकचंद कन्हैयालाल गांग़ परिवार एवं संतोषमल कर्नावट परिवार रहे। रथ यात्रा में समाज के पुरुष श्वेत वस्त्र धारण एवं महिलाओं ने केसरिया वस्त्र धारण किए जैन धर्म के जयकारों के साथ रथ यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। वहीं शासन प्रशासन भी सक्रिय रहा।