NEWS : झारडा में कृषि विभाग की टीम पहुंची, तो हो गया हंगामा, रिश्वत के ये आरोप, फिर हो गया विवाद, जोकचंद भी रहे मौजूद, पढ़े खबर
झारडा में कृषि विभाग की टीम पहुंची, तो हो गया हंगामा,
शनिवार को झारड़ा में कृषि खाद बीज व्यापारी दीपक चौहान के फार्म विशाल कृषि सेवा केंद्र पर कृषि विभाग की टीम पहुंची जहाँ टीम ने कार्यवाई कर दुकान सील की जिसको दीपक चौहान ने व अधिकारीयों मे विवाद हो गया जिसकी जानकारी मिलते ही मल्हारगढ से निर्दलीय प्रत्याशी श्यामलाल जोकचंद भी अपने समर्थको के साथ झारडा पहुँचे विवाद की सुचना मिलते ही झारडा चौकी प्रभारी मनोज गर्ग भी मोके पर पहुँचे बताया जा रहा की बुधवार को भी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी धाकड़ मेडम द्वारा नापाखेड़ा व संजीत क्षेत्र के दुकानदारों से 5000-5000 वसूल किए गए थे मेडम के साथ कृषि विभाग के 2 और कर्मचारी थे रिश्वत नहीं देने पर दुकान सील करने की धमकी दी गई थी
राजनीती से जोड़कर देखा जा रहा मामला :
कृषि विभाग की कारवाही को राजनीती से जोड़कर देखा जा रहा है बताया जा रहा की दुकान संचालक दीपक चौहान चुनाव मे श्यामलाल जोकचंद के साथ था व आज उनकी दुकान पर कृषि विभाग की टीम पहुंची व कारवाही की जिसे राजनितिक द्वेषता से प्रभावित कारवाही के रूप मे देखा जा रहा है दीपक चौहान पूर्व मे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रह चुके है