NEWS : काचरिया चौपाटी, और नारायणगढ़ पुलिस की चौकड़ी, पिकअप को रोका, तलाशी में नशे की बड़ी खैप बरामद, तस्कर मानसिंह भी गिरफ्तार, कहां से कहां हो रही थी स्मगलिंग, पढ़े ये खबर

काचरिया चौपाटी, और नारायणगढ़ पुलिस की चौकड़ी, पिकअप को रोका, तलाशी में नशे की बड़ी खैप बरामद, तस्कर मानसिंह भी गिरफ्तार, कहां से कहां हो रही थी स्मगलिंग,

NEWS : काचरिया चौपाटी, और नारायणगढ़ पुलिस की चौकड़ी, पिकअप को रोका, तलाशी में नशे की बड़ी खैप बरामद, तस्कर मानसिंह भी गिरफ्तार, कहां से कहां हो रही थी स्मगलिंग, पढ़े ये खबर

पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सौलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. तेजेन्द्र सिंह सेंगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 14.05.23 को पुलिस चौकी बुढा थाना नारायणगढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुवे संजित रोड़ बालाजी मंदिर के सामने काचरिया चौपाटी के सामने से बोलरो पिक अप वाहन क्रं. RJ1 GC 5250 के चालक मानसिंह रावत पिता भागचंद रावत उम्र 30 साल निवासी माली मोहल्ला, देरांठु, नसिराबाद सदर, जिला अजमेर राज के आधिपत्य वाले बोल पिक-अप वाहन क्रं. RJ1 GC 5250 से 06 काले रंग के कट्टो में भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 120 किलो ग्राम किमती 1,20,000 रुपये का जप्त किया गया,

मामले मे थाना नारायणगढ पर आरोपीगण के विरुध्द अपराध क्रमांक 166 / 23 धारा 8/15 NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया, आरोपी से जप्त शुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्रोतो के संबंध मे पुछताछ हेतु रिमांड लिया जावेगा, गिरफ्तारशुदा आरोपी मानसिंह रावत पिता भागचंद रावत उम्र 30 साल निवासी माली मोहल्ला देडु, नसिराबाद सदर, जिला अजमेर राज. जप्त मश्रुका: 06 प्लास्टीक के कट्टो मे भरा कुल 120 किलो ग्राम अवैध डोडाचुरा किमती 1,20,000 रुपये व बोलरो पिक-अप वाहन क्रं. RJ01 GC 5250 कीमती 9,00,000/- रुपये कार्यवाही में पुलिस टीम, उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी नारायणगढ एवं पुलिस चौकी बुढ़ा की पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा,