BIG NEWS : संजीवनी पुलिया से सरस्वती शिशु मंदिर तक की सड़क का लोकार्पण, विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष व नपाध्यक्ष की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न, क्या बोले जनप्रतिनिधि, पढ़े खबर
संजीवनी पुलिया से सरस्वती शिशु मंदिर तक की सड़क का लोकार्पण

नीमच l नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में जारी विकास श्रृंखला के तहत मंगलवार 4 मार्च को वार्ड क्रमांक 30 के अंतर्गत आने वाले संजीवनी पुलिया से सरस्वती शिशु मंदिर तक 8 लाख 85 हजार की लागत से निर्मित सड़क का लोकार्पण विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल एवं नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा ने अन्य अतिथिगणो की उपस्थिति में कर क्षेत्रवासियों को डामरीकृत सड़क की सौगात प्रदान कीl इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत हरित, लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी तथा वार्ड की पार्षद एवं नपा सभापति कुसुम जोशी मंचासीन थे l
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक परिहार ने कहा कि जिस तरह शरीर में रक्त के संचार के लिए शरीर की नसें महत्वपूर्ण होती है, उसी प्रकार नगर के विकास में वहां की सड़कों का महत्वपूर्ण योगदान होता हैl देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रही है,वहीं नीमच नगर में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में नीमच शहर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा हैl शहर के दोनों और बहने वाले नालों का सौंदर्यकरण मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है ,जब तक मेरा यह ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा नहीं होता तब तक मैं रिटायर्ड होने वाला नहीं हूंl
परिहार ने कहा कि सांवरिया मंदिर के यहां साढ़े तीन करोड़ की लागत से कार्य प्रारंभ हो चुका है, इसके बाद हम नगरीय निकाय मंत्री जी से 50 करोड रुपए स्वीकृत कराकर शहर के दोनों और कैनाल प्रोजेक्ट बनवाकर नालो का सौंदरीकरण करवाएंगे lइस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि जब मैं अध्यक्ष बनने के बाद क्षेत्र में आई थी तब वार्ड की पार्षद एवं हमारी सभापति कुसुम जी जोशी ने इस सड़क के डामरीकरण की मांग की थी, वह आज पूर्ण होकर सुंदर सड़क का निर्माण हो चुका है l इसी तरह इस वार्ड की अन्य समस्याओं के साथ ही शहर की अन्य सड़कों का भी कायाकल्प किया जाएगाl
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष एवं नगर पालिका सभापति श्रीमती वंदना खंडेलवाल ने कहा कि विधायक जी के मार्गदर्शन एवं नगर पालिका अध्यक्ष जी के नेतृत्व में शहर का चंहू और विकास हो रहा है और यह क्रम निरंतर जारी रहेगाl भाजपा का उद्देश्य सबका साथ, सबका विश्वास और सब का विकास है और इसी तर्ज पर नीमच नगर नगर में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं l स्वागत भाषण वार्ड पार्षद एवं नपा सभापति श्रीमती कुसुम जोशी ने दिया एवं आभार भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राणावत ने व्यक्त किया l कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथिगणो ने अनावरण पट्टिका से पर्दा हटा कर सड़क का लोकार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश पप्पू मंगल ने किया।
इस अवसर पर समाजसेवी संतोष चोपड़ा, सत्यनारायण गोयल, हेमलता धाकड़, योगेश जैन, मंडल महामंत्री कृष्णा मेहरा, अशोक जोशी, पार्षद किरण शर्मा, योगेश कविश्वर, आलोक सोनी, रूपेंद्र लक्स, रामचंद्र धनगर, विनीत पाटनी, कमल शर्मा, जीशान कुरैशी, विजय बाफना, दिनेश यादव, भीम सिंह सैनी, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, नारायण खंडेलवाल, प्रदीप वर्मा, घनश्याम माली, मुकेश डबकरा उत्सव जोशी सहित क्षेत्र के रहवासी व बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।