NEWS: देर रात नीमच से रतनगढ़ लौटते शिक्षक, रास्ते में मिली ये बेशकीमती चीज, सुबह बजी फोन की घंटी, तो लौटाई मालिक को, ईमानदारी का दिया परिचय, आप भी पढ़ेंगे तो कहेंगे WOW...!

देर रात नीमच से रतनगढ़ लौटते शिक्षक, रास्ते में मिली ये बेशकीमती चीज, सुबह बजी फोन की घंटी, तो लौटाई मालिक को, ईमानदारी का दिया परिचय, आप भी पढ़ेंगे तो कहेंगे WOW...!

NEWS: देर रात नीमच से रतनगढ़ लौटते शिक्षक, रास्ते में मिली ये बेशकीमती चीज, सुबह बजी फोन की घंटी, तो लौटाई मालिक को, ईमानदारी का दिया परिचय, आप भी पढ़ेंगे तो कहेंगे WOW...!

रतनगढ़। आज की इस दुनिया में जहां कुछ लोग एक दूसरे की वस्तुओं को हथियाने में लगे हुए हैं। वही एक शिक्षक ने रात को रास्ते में मिला मोबाइल वापस लौटाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया। 

रतनगढ़ निवासी कृष्ण चंद कारपेंटर जो कि शनिवार रात नीमच की और से रतनगढ़ आ रहे थे। उसी बीच दडोली और डिकेन के बीच देर रात करीब 2 बजे उन्हें एक विवो कंपनी का एक मोबाइल मिला। जिसे लेकर शिक्षक कृष्णचंद्र अपने घर आ गए, सुबह जब उक्त मोबाइल के मालिक श्यामलाल बंजारा निवासी लक्ष्मीपुरा का फोन आया, और कहा कि, यह मोबाइल मेरा है। 

आप यह मोबाइल मुझे वापस कर दे। जिस पर शिक्षक कृष्णचंद्र कारपेंटर ने मोबाइल के मालिक को रतनगढ़ बुलाकर स सम्मान मोबाइल लौटा दिया। मोबाइल मालिक श्यामलाल ने शिक्षक कृष्णचंद्र का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। साथी ही कहा कि, आपकी तरह अगर हर इंसान हो जाए, तो भाईचारा, प्रेम और ईमानदारी बढ़ती जाएगी। इससे हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए।