BIG NEWS : सिंगोली में चलता सट्टा अंक लिखने का खेल,पुलिस ने आज कालू को यु धरदबोचा,पर अब भी बाकि है ये लोग! जल्द हो सकता है एक्शन,पढ़े ये खबर

सिंगोली में चलता सट्टा अंक लिखने का खेल,पुलिस ने आज कालू को यु धरदबोचा,पर अब भी बाकि है ये लोग! जल्द हो सकता है एक्शन,

BIG NEWS : सिंगोली में चलता सट्टा अंक लिखने का खेल,पुलिस ने आज कालू को यु धरदबोचा,पर अब भी बाकि है ये लोग! जल्द हो सकता है एक्शन,पढ़े ये खबर

सिंगोली। नगर में अवैध चल रहे सट्टा कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सिंगोली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।


पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा सट्टा कारोबारियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को थाना प्रभारी बीएल भाबर के नेतृत्व में युवक को सट्टा लिखते गिरफ्तार किया हैं। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विकास शर्मा उर्फ कालू पिता जगदीश शर्मा उम्र लगभग 28 साल निवासी वार्ड 3 राजीव आवास कॉलोनी सिंगोली को नीमच रोड स्थित शनि मंदिर के पास से सट्टा अंक लिखते गिरफ्तार किया हैं। उसके पास से 350/- नगद राशि जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

इसी तरह नगर में बस स्टैंड पर राजनेतिक संरक्षण प्राप्त व गुपचुप तरीके से फोन पर सट्टा लिखने वाले और भी लोग है जिन्हे भी चिन्हित करते हुए उन पर भी कार्यवाही की जनि ही चाहिए।आज की कार्यवाही में थाना प्रभारी बीएल भाबर एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही।