OMG ! सिंगोली क्षेत्र में सड़क हादसा, टकराने के बाद गिरे बाइक सवार, अचानक काल बनकर आया ट्रेक्टर, और रौंद दिया सभी को, महिला की दर्दनाक मौत, तो मासूम बच्चे सहित इनकी हालत गंभीर, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

सिंगोली क्षेत्र में सड़क हादसा

OMG ! सिंगोली क्षेत्र में सड़क हादसा, टकराने के बाद गिरे बाइक सवार, अचानक काल बनकर आया ट्रेक्टर, और रौंद दिया सभी को, महिला की दर्दनाक मौत, तो मासूम बच्चे सहित इनकी हालत गंभीर, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

सिंगोली। थाना क्षेत्र के ग्राम थड़ोद के पास बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक मासूम बालक सहित चार घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया।

जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुरा से शांतिबाई पति धन्नानाथ कालबेलिया (25) अपने पीहर गोविंदपुरा से अपने ससुराल ग्राम तुरकिया रिश्तेदारो राधेश्याम पिता अंबानाथ कालबेलिया निवासी बीगोद राजस्थान व रेशम बाई पति रतन नाथ कालबेलिया (25) निवासी गोविंदपुरा के साथ बाइक पर जा रही थी। तभी करीब साढ़े सात बजे ग्राम थड़ोद के पास सामने से आ रही बाइक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

घटना में दोनों बाइक पर सवार लोग गिर गए, और इसी बीच मार्ग गुजर रहा एक ट्रेक्टर शांतिबाई, राधेश्याम, रेशमबाई तथा 01 वर्षीय मासूम को रौंदता हुआ निकल गया। जिसमे शांतिबाई पति धन्नानाथ कालबेलिया निवासी ग्राम तुरकिया थाना सिंगोली की मौत हो गई। जब वहां पास ही मौजूद लोगों ने देखा, तो उन्होंने एंबुलेंस की सहायता मृतक सहित दोनों बाइक सवार घायलों को सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर इतेश व्यास व डॉक्टर राहुल यादव ने शांतिबाई पति जमाननाथ को मृत घोषित किया। 

वहीं गंभीर रूप से घायल राधेश्याम पिता अंबानाथ कालबेलिया निवासी बीगोद राजस्थान व रेशम बाई पति रतन नाथ कालबेलिया (25) निवासी गोविंदपुरा, नीतीश पिता रतन नाथ (01) निवासी गोविंदपुरा और राजू पिता रघुनाथ रैगर निवासी मेघनीवास राज. का प्राथमिक उपचार कर उन्हे जिला चिकित्सालय रेफर किया। हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव मोर्चरी में रखवाया। जिसका गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम हुआ, और शव परिजनों को सौंपा, अब पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।