BIG NEWS : पंचायत भवन में घूसा मुरलीदास, और सचिव को जमकर पीटा, रमेशचंद्र को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, जावद पुलिस ने दर्ज की FIR, आखिर क्यों हुआ ये बवाल, पढ़े खबर
पंचायत भवन में घूसा मुरलीदास

नीमच। भूलेख केवाईसी को लेकर पंचायत सचिव के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। गंभीर घायल सचिव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार जारी है। यह पूरा घटनाक्रम शुक्रवार का जावद थाना खेत्र के ग्राम गुर्जरखेड़ी सांखला का बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में कोटवारी रतनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, ग्राम सरवानिया मसानी निवासी रमेशचंद्र पिता मांगीलाल धाकड़ (56) ग्राम गुर्जरखेड़ी सांखला में सचिव के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार को गांव का ही मुरलीदास पिता बंसादास पंचायत भवन पहुंचा, और सचिव रमेशचंद्र से केवाईसी को लेकर बहस करने लगा, और फिर सचिव के साथ जमकर मारपीट की।
फिर मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, और मारपीट में घायल सचिव रमेचंद्र धाकड़ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उनके चैहरे सहित नाक पर गंभीर चोटे आई है। घटना के बाद पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची, और रमेशचंद्र के बयान लिए, जिसके आधार पर आरोपी मुरलीदास के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट संबंधित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की है।