BIG NEWS: अंतर्राज्जीय बॉर्डर पर YD नगर पुलिस की नाकाबंदी, चैकिंग में निंबाहेड़ा के अमन को रोका, जब ली स्कूटी की तलाशी, तो ये बड़ा राज हुआ उजागर, तस्कर भी गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

अंतर्राज्जीय बॉर्डर पर YD नगर पुलिस की नाकाबंदी

BIG NEWS: अंतर्राज्जीय बॉर्डर पर YD नगर पुलिस की नाकाबंदी, चैकिंग में निंबाहेड़ा के अमन को रोका, जब ली स्कूटी की तलाशी, तो ये बड़ा राज हुआ उजागर, तस्कर भी गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा अपराध-अपराधियों तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों पर नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अंतर्राज्यीय बार्डर पर चेकिंग करने संबंधी निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं एएसपी गौतम सोलंकी एवं सीएसपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा इंचार्ज थाना प्रभारी थाना वायडी नगर उनि. धर्मेश यादव के कुशल नेतृत्व में सोमवार को मुल्तानपुरा चौकी प्रभारी सउनि. प्रदीप मिश्रा व टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। 

इस दौरान ग्राम नौगांवा फंटा पर वाहन चेकिंग के दौरान काले रंग की एक स्कूटी एमपी. 14 एम.टी. 4494 मंदसौर तरफ से आती दिखी। जिसे फौर्स की मदद से रोकने का ईशारा किया, तो स्कूटी चालक भागने लगा। फिर सउनि. प्रदीप मिश्रा ने फौर्स की मदद से स्कुटी को घेरा डालकर रोका। पूछताछ में चालक ने अपना नाम अमन पिता स्व. चन्दुराम मराठा (33) नि. श्रीराम कॉलोनी निम्बाहेड़ा का होना बताया। तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की में रेग्जीन के बैग में रखी पारदर्शी प्लास्टिक की थैली में कुल 1.900 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम भरा होना पाया गया। आरोपी के कब्जे से अवैध अफीम व स्कूटी जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना वापसी पर थाना वायडी नगर पर अपराध क्रमांक 443/23 धारा- 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।  

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में उनि. धर्मेश यादव, सउनि. प्रदीप मिश्रा, प्रआर दिनेश धाकड, संजय सिंह जादौन, विरेन्द्र पुरोहित, आरक्षक गिरीश, भुपेन्द्र सिंह, विमल सांकला, लक्ष्मण भाटी और नारायण डाबी का सराहनीय योगदान रहा।