BIG NEWS : मादक पदार्थों के निस्तारण का बड़ा अभियान, नशे के विरुद्ध सशक्त कार्यवाही, नार्कोटिक्स विंग ने जप्त किये गये अवैध मादक पदार्थों को किया नष्ट, पढ़े खबर

मादक पदार्थों के निस्तारण का बड़ा अभियान

BIG NEWS : मादक पदार्थों के निस्तारण का बड़ा अभियान, नशे के विरुद्ध सशक्त कार्यवाही, नार्कोटिक्स विंग ने जप्त किये गये अवैध मादक पदार्थों को किया नष्ट, पढ़े खबर

मंदसौर। कैलाश मकवाना, पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में के.पी. वेंकाटेश्वर राव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नारकोटिक्स विंग) मुख्यालय के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ के तस्करो व संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध नार्कोटिक्स विंग द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के दौरान जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ का विनष्टीकरण 10 मार्च को ड्रग विनिष्टीकरण कमेटी अध्यक्ष महेश चंद जैन, उप पुलिस महानिरीक्षक, नारकोटिक्स विंग मध्य प्रदेश मुख्यालय इन्दौर, सूरज वर्मा, कमाण्डेट प्रथम वाहिनी इन्दौर व यांगचेन डोलकर भुटिया, कमाण्डेट, 15 वी वाहिनी इन्दौर की उपस्थिति में नार्कोटिक्स विंग की टीम द्वारा 12566.767 किलो ग्राम डोडाचूरा, 1.424 किलो ग्राम ब्राउन शुगर, 287.355 किलो ग्राम गांजा, 974 नग गांजे के पौधे, 0.230036 ग्राम चरस, 39 नग कोडिन सिरफ, 465 अल्फाजोलम टेबलेट, 2.11418 ग्राम एम.डी. सिमेंट फेक्ट्रि, खोर जिला नीमच में स्वीकृत सुविधा केंद्र पर उन्नत तकनीकों के माध्यम से दहन कर पूर्ण रूप से नष्ट किया।

के.पी. वेंकाटेश्वर राव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, मध्य प्रदेश (नारकोटिक्स विंग) द्वारा बताया कि, यह निस्तारण अभियान मादक पदार्थों की अवैध तस्करी एवं दुरुपयोग को रोकने की दिशा में एक ठोस कदम है। इससे समाज में नशीले पदार्थों की उपलब्धता पर नियंत्रण स्थापित होगा और युवाओं को नशे से बचाने की दिशा में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। नार्कोटिक्स विंग की इस कार्रवाई से नशे के अवैध कारोबार को कड़ा संदेश मिलेगा। मादक पदार्थों के निस्तारण की यह प्रक्रिया कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सुदृढ़ संकल्प को दर्शाती है। नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए नारकोटिक्स विंग सतत कार्रवाई करता रहेगा।