BIG BREAKING : पाकिस्तान से आई बड़ी खबर,आतंकी संगठन ने ट्रैन को किया हाईजैक,यात्रियों सहित सैनिक बनाये गए बंधक,फोजियो के मारे जाने की खबर,सुरक्षा बल मोके पर,हो रही बातचीत,दहशत में लोग
पाकिस्तान से आई बड़ी खबर,आतंकी संगठन ने ट्रैन को किया हाइजेक,यात्रियों सहित सैनिक बनाये गए बंधक

एजेंसी,। पाकिस्तान से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक यात्री ट्रेन पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में ट्रेन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार आंतकियों ने इस ट्रेन को हाईजैक कर अपने कब्जे में ले लिया है।
एजेंसी के अनुसार रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी उस पर गोलीबारी की गई।
बीएलए ने हमले की जिम्मेदारी-
अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि एक उग्रवादी अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि उन्होंने सुरक्षा बलों सहित ट्रेन से लोगों को बंधक बना लिया है।
पाकिस्तानी चैनल समा टीवी के अनुसार, जाफर एक्सप्रेस पर भीषण फायरिंग की गई है. चैनल ने शुरुआती रिपोर्ट के हवाले से बताया कि इस फायरिंग में ट्रेन का ड्राइवर जख्मी हुआ है. इसके अलावा कुछ यात्री भी घायल हुए हैं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के 9 कोचों में 450 के करीब यात्री सवार हैं.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया है बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने जाफर एक्सप्रेस पर फायरिंग की खबरों की पुष्टि की है. रेलवे नियंत्रक मुहम्मद काशिफ ने बताया कि यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार के बयान के मुताबिक, सिबी अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. उधर, एंबुलेंस और सुरक्षाकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.