SHOK SANDESH: प्रकाशचंद अग्रवाल का निधन, परिवार में शोक की लहर, शोक बैठक रविवार को
प्रकाशचंद अग्रवाल का निधन, परिवार में शोक की लहर, शोक बैठक रविवार को

नीमच। हमारे कंवर साहब एवं जगदीश, स्व. विजय के जियाजी एवं कमल, प्रवीण, सुमित, पीयूष, पुनीत, वैभव, आयुष, अक्षय के फूफाजी श्री प्रकाश चंद जी अग्रवाल उज्जैन वाले (दामाद- स्वर्गीय श्री मुरारीलाल मित्तल) का श्रीजी शरण दिनांक- 26.01.2023, गुरुवार को उज्जैन में हो गया है।
जिसकी शोक बैठक दिनांक- 29 जनवरी 2023, रविवार को दोपहर 3:30 से 4:30 बजे तक दिगंबर जैन मांगलिक भवन, जाजू भवन के पास, नीमच पर रखी गई है।
शोकाकुल- स्व. ओम प्रकाश मित्तल, कन्हैयालाल मित्तल, नंदकिशोर मित्तल एवं मित्तल परिवार, नीमच
प्रतिष्ठान- श्रीराम डेयरी, मित्तल जनरल स्टोर, S.K पावर सलूशन, अन्नपूर्णा मिष्ठान भंडार
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।