NEWS: नागदा में स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन, हीमोग्लोबिन और ब्लड सहित होगी ये जांच, पढ़े खबर

नागदा में स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन, हीमोग्लोबिन और ब्लड सहित होगी ये जांच, पढ़े खबर

NEWS: नागदा में स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन, हीमोग्लोबिन और ब्लड सहित होगी ये जांच, पढ़े खबर

रिपोर्ट- बबलू यादव 

नागदा। मध्य प्रदेश सरकार, उच्च शिक्षा विभाग एवं अंतर्गत अकादमिक उत्कृष्टता उन्नयन के तहत, NSS के ओर से SFS के सहयोग से शासकीय महाविद्यालय, नागदा में आज छात्रों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रेड्डी के द्वारा किया गया है। इसमें सभी छात्रों को हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप एवं अन्य रोगों से संबंधित जानकारी निशुल्क कराया गया है। 

डॉ रेड्डी ने कहा कि इस प्रकार के परीक्षण से अभिभावकों को अपने बच्चों के सामान्य रोगों के बारे में जानकारी मिलती है और वे समय पर अपने बच्चों का उपचार करा पाते हैं। स्वास्थ्य परीक्षण के द्वारा उनके रोगों का पता लगाकर और उनका उपचार करके बालकों के स्वास्थ्य को सही रखा जा सकता है जिससे विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति की मात्रा भी बढ़ती है। परीक्षण के द्वारा मन्द बुद्धि एवं तीव्र बुद्धि बालकों की पहचान की जा सकती है और उसी के अनुरूप उनकी शिक्षा का संचालन किया जा सकता है। 

कार्यक्रम में संजीवनी सेवा जन कल्याण समिति के संचालक सुनील भावसार ने विद्यार्थियों को थेलेसेमिया नामक रक्त विकार की जानकारी दी विद्यार्थियों का रक्त परीक्षण ब्लू पेथ लेब के सहयोगी लविश चौहान तथा ईश्वर प्रजापत् द्वारा किया गया। आज के स्वास्थ्य परीक्षण में लगभग 150 विद्यार्थियों का स्वास्थ परीक्षण किया गया है।परीक्षण कार्यक्रम में SFS के कार्यकर्ता पप्पू सिसोदिया एवं किशन सिंह शेखावत तथा महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. वासुदेव जटावन डॉ. वीणा पारीख प्रो.पूजा शर्मा डॉ. के. सी. मिश्रा डॉ. आशाराम चौहान प्रो. अंजु ठाकुर प्रो. सी. एल. डोडिया डॉ. सविता मरमट उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन रासेयो अधिकारी डॉ. उषा वर्मा ने किया