ANTIM YATRA : श्रीमती कैलाशी चौधरी का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा शनिवार सुबह

श्रीमती कैलाशी चौधरी का दुखद निधन

ANTIM YATRA : श्रीमती कैलाशी चौधरी का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा शनिवार सुबह

नीमच। संजय चौधरी की माताजी, रमेश चौधरी की धर्मपत्नी श्रीमती कैलाशी चौधरी का आकस्मिक दिनांक- 25 जुलाई 2025 को हो गया है। जिनकी शवयात्रा दिनांक- 26 जुलाई 2025, शनिवार सुबह 9 बजे निज निवास- बगीचा नंबर- 51 रोडवेज बस स्टैंड के पीछे से छावनी मुक्ति धाम जाएगी।

शोकाकुल- समस्त चौधरी परिवार, नीमच। 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।