अंतिम यात्रा : श्रीमती शालिनी खाबिया का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा मंगलवार सुबह यहां से
श्रीमती शालिनी खाबिया का दुखद निधन

नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि, स्वर्गीय संतोषमल, स्व. मणिलाल, स्व. शांतिलाल, स्व. वीरेंद्र सिंह खाबिया की पुत्रवधू, सोनल, प्रियल की मातुश्री श्रीमती शालिनी (धर्मपत्नी आशीष ''सोनू'' खाबिया) का आकस्मिक स्वर्गवास हो गया है।
जिनकी शवयात्रा मोक्षरथ से निवास निवासी स्थान- 38 शिक्षक कालोनी, से दिनांक- 09 सितम्बर 2025 मंगलवार को सुबह 10 बजे निकलेगी।
शोकाकुल- खाबिया परिवार, रामपुरा, मनासा, नीमच, इंदौर।
फर्म- सोनल साड़ी सेंटर, जैन भवन रोड, नीमच।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।