BIG BREAKING: 6 महीने बाद नीमच मंडी में पोस्ते की नीलामी शुरू, पहले ढेर का भाव सातवें आसमान पर, सचिव भी कर रहे मॉनिटरिंग, पढ़े खबर
6 महीने बाद नीमच मंडी में पोस्ते की नीलामी शुरू, पहले ढेर का भाव सातवें आसमान पर, सचिव भी कर रहे मॉनिटरिंग, पढ़े खबर
रिपोर्ट- महेंद्र अहीर
नीमच। प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी नीमच में पोस्ते की नीलामी आज से शुरू होगी। नीलामी का समय दोपहर 12 बजे से है, और अब से कुछ देर बाद व्यापारी पोस्ते की खरीदी शुरू करेंगे। खास बात यह है कि, मंडी सचिव सतीष पटेल स्वयं पोस्ते मंडी में मौजूद है और उन्हीं की निगरानी में पोस्ते की नीलामी शुरू होगी। पोस्ते ही नीलामी के दौरान पहला ढेर करीब 95 हजार 200 रूपये में नीलाम हुआ है। मौके पर मंडी सचिव सहित बड़ी संख्या में किसान भी है।
गौरतलब है कि, बीते दिनों हुई कार्यवाहियों के बाद नीमच मंडी में पोस्ते की नीलामी बंद हो गई, यानी व्यापारियों द्वारा पोस्ते की खरीदी बंद कर दी गई, फिर कई बैठके हुई, और निर्णय स्वरूप करीब 6 महिने बाद पोस्ता मंडी आज से शुरू होने जा रही है। पोस्ते मंडी शुरू होने से जहां एक और व्यापारियों में खुशी देखने को मिल रही है, तो वहीं दूसरी और किसानों के चैहरे पर भी मुस्कान आई है।