SHOK SANDESH : मांगीलाल मेहड़ा का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम को
मांगीलाल मेहड़ा का निधन
नीमच। कमलेश मेहड़ा, अखिलेश मेहड़ा के पुज्य पिताजी व रोहन, कनिष्क, लक्ष्यराज, मिहीत व वैभव के पुज्य दादाजी श्री मांगीलाल जी मेहड़ा का स्वर्गवास दिनांक- 9 दिसम्बर 2024 सोमवार को हो गया था।
जिनका उठावना बुधवार दिनांक- 11 दिसम्बर 2024 को शाम 4 बजे निज निवास- मकान नं. 69, आदित्य स्टेट कॉलोनी, नीमच पर रखा गया है।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।