NEWS : जावद मे जिला माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वावधान में हुआ, निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, पढ़े खबर,
जावद मे जिला माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वावधान में हुआ,
जावद । नीमच जिला माहेश्वरी महिला संगठन एवं माहेश्वरी महिला मंडल जावद के संयुक्त तत्वाधान में लक्ष्मीनाथ चौक स्थित श्री माहेश्वरी समाज भवन में नीमच मल्टिस्पेश्यलिस्ट 150 बिस्तर वाले ज्ञानोदय हाॅस्पिटल के विशेषज्ञो के माध्यम से एक दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में आसपास क्षेत्र एवं नगरवासी ने बढचढ भाग लेकर शिविर का लाभ लिया।
नीमच जिला माहेश्वरी महासभा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुनील गगरानी, जिला महिला संगठन जिलाध्यक्ष अर्चना सारडा, जावद माहेश्वरी समाज संरक्षक श्याम काबरा, कमलेश सारडा, अध्यक्ष दिलीप बांगड, राजेंद्र राठी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार मुछाल, मंडल अध्यक्ष सचिन गोखरू, सोहन माली, विजय मुछाल, नारायण सोमानी, राहुल पलोड, अनुराग बांगड सहित मुख्य अतिथियो एवं समाजजनो ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया। महिला मंडल की पदाधिकारियों ने दुपट्टा ओढाकर श्रीफल देकर सम्मान किया।
ज्ञानोदय के डॉ. इक्तेदार अली उ.प्र. ने सम्बोधित करके कहां है कि ज्ञानोदय हास्पिटल में सीटी स्क्रेन, अल्ट्रा साउंड, समस्त प्रकार की खुन की जांचे, आप्रेशन दुरबीन व लेजर एवं ओपन सर्जरी होगी, साथ ही रिड की हड्डी का आप्रेशन, घुटना एवं कुल्हा बदलने की सुविधा रहेगी। एक्सीडेंट में चोट ग्रसित गंभीर मरिजो के बिमारियो के ईलाज के लिए अब कही पर भी जाने की जरूरत नही पडेगी। आपके अंचल में ज्ञानोदय मल्टिस्पेश्यलिस्ट में विशेषजो द्वारा 24 घंटे सुविधा मौजूद रहेगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा नगरवासी, आस पास क्षेत्र के रहवासी लाभ उठाएंगे। सभी मुख्यअतिथियो ने अपने अपने विचार यक्त करके माहेश्वरी महिला संगठन की प्रशंसा करके और आगे भी एसी सक्रियता से कार्य करे एसी अपेक्षा की। कार्यक्रम एतिहासिक तौर पर सम्पन्न होने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण सोमानी एवं शीतल काबरा ने उपस्थित सभी डाक्टरगण, स्टॉफगणो का केसरिया दुपट्टा ओढाकर सम्मान किया।
इस मौके पर नीमच जिला माहेश्वरी माहेश्वरी संगठन के जिलाध्यक्ष अर्चना जावद, सचिव संध्या राठी नीमच, जावद नगर अध्यक्ष अंजू पोरवाल, सचिव संगीता काबरा, शिविर संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष स्नेहलता मुँदड़ा मनासा, कृष्णा मुछाल, ममता झवर, टीना माहेश्वरी, राज सोडाणी, उर्मिला दरक, उमा आगार, दिव्या बागड़, शशि काबरा, मनीषा डाढ़, रमा सोमानी, प्रेमलता संघवी, कौशल्या सारड़ा, सुमन काबरा, सुनीता मुछाल सहित पदाधिकारी, समाजजन मौजूद रहे। संचालन दिलीप बांगड ने किया। आभार अर्चना कमलेश सारडा ने माना।