SHOK SANDESH : सत्यदेव पौराणिक का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना रविवार शाम को
सत्यदेव पौराणिक का निधन

नीमच। स्वर्गीय बालकृष्ण पौराणिक (जावद वाले) के बड़े पुत्र, प्रदीप कुमार के बड़े भाई, यथार्थ के बड़े पापा, हितार्थ के दादाजी, विपुल (अभिषेक) के पिताजी श्री सत्यदेव पौराणिक का निधन दिनांक 30 मई 2025 को हो गया है।
जिनका उठावना दिनांक- 01 जून 2025, रविवार को शाम 5 बजे लायंस डेन, गोमाबाई नेत्रालय रोड़, नीमच पर रखा गया है।
शौकाकुल- किशोर कुमार, बनवारी लाल, नरेंद्र कुमार, शांति कुमार एवं समस्त पौराणिक परिवार, जावद, नीमच
प्रतिष्ठान- पौराणिक मेडिकोज, नीमच मो. 74891-65591
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।