BIG NEWS : नीमच नगर पालिका का विशेष सम्मेलन, और शहरहित में आएं ये 23 प्रस्ताव, कोई स्वीकृति, तो कोई विचारार्थ, चला नौकझोंक का दौर, फिर इन पर लगी मुहर, पढ़े खबर

नीमच नगर पालिका का विशेष सम्मेलन

BIG NEWS : नीमच नगर पालिका का विशेष सम्मेलन, और शहरहित में आएं ये 23 प्रस्ताव, कोई स्वीकृति, तो कोई विचारार्थ, चला नौकझोंक का दौर, फिर इन पर लगी मुहर, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका का विशेष सम्मेलन सोमवार को नगर पालिका बंगला नंबर- 60 स्थित परिषद कक्ष में आयोजित किया गया। जिसमे शहरहित सहित कुल 23 प्रस्ताव स्वीकृति और विचारार्थ संबंधी शामिल किए गए, और भाजपा-कांग्रेस पार्षदों की हल्की नौकझोंक के बीच कुल 23 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया। विशेष सम्मेलन में पार्षदों ने शहर में हो रहे अवैध अतिक्रमण और साफ-सफाई सहित अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही नगर पालिका में मौजूद फाइलों के संबंध में भी लापरवाही बरती जाने की शिकायत करते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई। 

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर- 

1 कार्यालयीन कार्यों हेतु पूर्व कार्यरत 20 संविदा कम्प्युटर आपरेटर आगामी 89+89 दिवस की अवधि के लिये कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति बाबत।

2. सीताराम जाजू सागर बांध पर पूर्व कार्यरत 02 चौकीदार कार्य पर आगामी 89 दिवस के लिये कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति बाबत।

3. बाग बगीचा शाखा में पूर्व कार्यरत 01 दैनिक श्रमिक एवं पूर्व कार्यरत 38 संविदा श्रमिकों को आगामी 89 दिवस के लिये कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति बाबत।

4. स्वास्थ्य शाखा में पूर्व कार्यरत 40 अस्थाई जनसेवकों को आगामी 89 दिवस के लिये कार्य पर रखने बाबत।

5. स्वास्थ्य शाखा में पूर्व कार्यरत 307 अस्थाई जनसेवकों को आगामी 89 दिवस के लिये कार्य पर रखने बाबत।

6. मृत मवेशी उठाने हेतु पूर्व में कार्य पर रखे गये श्रमिकों को आगामी 89 दिवस अवधि हेतु कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति बाबत।

7. कर्मशाला शाखा में पूर्व से परिषद स्वीकृति अनुसार कार्यरत 50 वाहन चालक 11 हेल्पर को आगामी 89 दिवस की अवधि हेतु कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति बाबत।

8. कर्मशाला शाखा में पूर्व से परिषद स्वीकृति अनुसार कार्यरत 12 वाहन चालक 04 हेल्पर को आगामी 89 दिवस की अवधि हेतु कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति बाबत।

9. तरण पुष्कर संधारण हेतु संविदा आधार पर 02 ब्रशमेन व 01 चौकीदार को आमागी 89 दिवस के लिये कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति बाबत।

10. तरण पुष्कर संधारण हेतु संविदा आधार पर श्रमिक एवं जीवन रक्षक 89 दिवस के लिये कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति बाबत।

11. कार्यालय के विनियमित मृतक कर्मचारियो के स्थान पर मृतक के परिवार के एक सदस्य को सविदाकर्मी के रूप में कार्य पर रखने के संबंध में प्रकरण विचारार्थ।

12. कर्मशाला शाखा में फायर ब्रिगेड हेतु कुशल ड्राईवर और हेल्पर कार्य पर रखने एवं 89 दिवस की स्वीकृति हेतु प्रकरण विचारार्थ।

13. शासकीय सेवकों को देय गृह भाडा भत्ता का पुनरीक्षण नियम 2017 के अन्तर्गत देय मूल वेतन के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की पात्रता स्वीकृति बाबत।

14. प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत निर्मित एमआईजी फ्लेटों के ई- निविदा के माध्यम से प्राप्त उच्चतम ऑफर स्वीकृति विचारार्थ एवं अनुमोदन बाबत।

15. पुलिस लाईन के पास, महु-नसीराबाद रोड़ पर प्रधानमंत्री आवास योजना के बाहर व्यवसायिक भूखण्डो में से शेष बचे भूखण्ड क्रमांक 16 की ई-निविदा के माध्यम से प्राप्त उच्चतम ऑफर स्वीकृति बाबत।

16. सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन बाबत् प्रकरण विचारार्थ प्रस्तुत।

17. कर्मशाला शाखा में 02 नग बेकहो लोडर एवं 01 एक्स्केवेटर वाहन क्रय करने की स्वीकृति हेतु प्रकरण विचारार्थ।

18. स्वच्छ भारत मिशन 1.0 अन्तर्गत डोर-टू-डोर वाहन क्रय करने की निविदा को निरस्त कर निविदाकर्ता को ब्लेकलिस्टेड करने संबंध में प्रकरण विचारार्थ।

19. मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास (द्वितीय चरण) योजना के अन्तर्गत उत्कृष्ट सडक निर्माण कार्य का अन्तिम देयक भुगतान की स्वीकृति बाबत ! प्रकरण विचारार्थ।

20. धारा 150/151 के अंतर्गत 265 प्रकरणो में नामांतरण हेतु विचारार्थ।

21. नगरपालिका नीमच सीमा क्षेत्र अंतर्गत छावनी क्षेत्र भूमि व्यवस्थापन नियम 2017 के अंतर्गत कुल 106 प्रकरणों में व्यवस्थापन के अनुमोदन बाबत्।

22. नगरपालिका परिषद की विभिन्न योजनाओं में आवंटित भूखण्डों के पट्टानामा की अवधि समाप्त होने से म.प्र.नगरपालिका (अचल सम्पत्ति का अंतरण) नियम 2016 के नियम 17 के अनुसार लीज नवीनीकरण के अन्तर्गत 56 प्रकरणो मे अनुमोदन बाबत्।

23. सिंहस्थ 2028 के दृष्टिगत नीमच जिले के संबंधित नगरीय निकाय में फायर स्टेशन का उन्नयन कार्य कराये जाने की प्रशासीय स्वीकृति बाबत।