NEWS : नीमच जिले को मिली 6 पशु एंबुलेंस, अब पशुओ के बीमार होने पर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर घर बुला सकते है डॉक्टर , पढ़े खबर

नीमच जिले को मिली 6 पशु एंबुलेंस, अब पशुओ के बीमार होने पर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर घर बुला सकते है डॉक्टर ,

NEWS : नीमच जिले को मिली 6 पशु एंबुलेंस, अब पशुओ के बीमार होने पर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर घर बुला सकते है डॉक्टर , पढ़े खबर

नीमच जिले में पशु पालक किसान या मजदूर जो पशु पालकर अपना जीवन यापन करते है, उन्हें केंद्र और राज्य सरकार ने एक उनके पशुधन की सुरक्षा के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा दी है, अब जिले में पशुपालकों के पशु बीमार पड़ते है, तो बीमार पशु का इलाज करने के लिए एक कॉल पर एंबुलेंस मोके पर पहुंचेगी,

जिससे बीमार पशु को तुरंत इलाज मिल सकेगा, पशु में गाय, भैंस, बकरी सहित अन्य पशु भी शामिल है, इस सुविधा के लिए नीमच जिले को शासन ने 6 पशु एंबुलेंस पहुंचाई है, जिनके माध्यम से अब गो-पालकों को अपने पशुओं के उपचार के लिए इधर-उधर भटक कर परेशान नहीं होना पड़ेगा, अगर किसी भी पशुपालक का पशु बीमार है तो उसे टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन करना होगा, जिसके बाद आपके घर पशु एंबुलेंस आएगी और बीमार पशु का इलाज किया जाएगा,

पशु चिकित्सक डॉक्टर धाकड़ ने कहा गाय, भैंस का इलाज अब घर जाकर किया जाएगा, जिसका शुल्क शासन द्वारा 150 रुपए निर्धारित किया गया है, बकरी,बकरे का इलाज 10 की संख्या होने तक भी 150 रुपए में किया जाएगा, पशु डॉ धाकड़ ने कहा जिले के नीमच, रामपुरा, सिंगोली, जावद, जीरन और मनासा के पशु स्वास्थ्य केंद्रों पर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी,