BIG NEWS : घर अपना-हुकूमत दूसरे की, घसीटकर रोड़ पर लाएं, फिर बेहरमी से युवक को पीटा, सरिये और रॉड से किये कई वार, गंभीर हालत में चला इलाज, अब बेड रेस्ट पर, घटना नीमच के इस मोहल्ले की, शिकायत के बाद पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

घर अपना-हुकूमत दूसरे की

BIG NEWS : घर अपना-हुकूमत दूसरे की, घसीटकर रोड़ पर लाएं, फिर बेहरमी से युवक को पीटा, सरिये और रॉड से किये कई वार, गंभीर हालत में चला इलाज, अब बेड रेस्ट पर, घटना नीमच के इस मोहल्ले की, शिकायत के बाद पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

नीमच। बीते दिनों शहर की एक काॅलोनी में एक ही समुदाय के दो पक्षों में पहले कहांसुनी हुई, और फिर जमकर विवाद हो गया। इसी विवाद में दुसरे पक्ष के लोगों ने एक युवक घेरने के बाद उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में घायल हुए युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया, और फिर वहां से रैफर कर दिया। उक्त युवक के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटे आई। यह पूरा घटना बीती दिनांक- 27 जनवरी का कैंट थाना क्षेत्र के मोची मोहल्ले का है। 

घटना के संबंध में भाई प्रेम जैसवार ने जानकारी देते हुए बताया कि, यहां रहने वाला 29 वर्षीय युवक शेखर पिता स्वर्गीय नंदकिशोर जैसवार 27 जनवरी को अपने घर पर ही था। इसी समय उसके घर के ठीक सामने रहने वाले रमेश, भगवानदास, भारत, हंशु और गेंदालाल सहित अन्य ने पहले उसे अपशब्द कहना और गाली गलौच करना शुरू किया, फिर उसे घसीटकर घर की छत से नीचे लाएं, और सलियों व लोहे की रोड़ से उसके सिर, हाथ और पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर वार करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की। जिससे शेखर के शरीर के कई हिस्सों में फ्रेक्टर हुआ है। मारपीट की इस घटना से तो ऐसा लगता है कि, आरोपी पक्ष ने युवक को जान से मारने की नियत से ही हमला किया था, लेकिन ये सभी अपने मंसूबों में कामियाब नहीं हो पाएं। 

भाई प्रेम ने बताया कि, ये लोग आएं दिन किसी ना किसी बात को लेकर विवाद करते रहते है, 27 जनवरी के दिन भी युवक शेखर की मां पारिवारिक कार्यक्रम में गई थी, और परिवार में कोई नहीं है, इसी कारण दुसरे पक्ष के लोगों के हौसले बुलंद हो गए। मारपीट के बाद युवक ने जैसे-तैसे अपने आप को बचाया, और खून से लहुलुहान शेखर अपने घर के अंदर पहुंचा। बाद में उसकी माताजी सहित अन्य रिश्तेदार घर में पहुंचे, और युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर गए। जहां से युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे ज्ञानोदय अस्पताल रैफर कर दिया। जहां आठ दिनों तक लगातार युवक का उपचार चला, और मंगलवार को उसे छुट्टी दे दी गई। 

घर अपना, लेकिन हुकुमत गैर की- 

अब इस घटनाक्रम में हैरानी की बात तो यह है कि, शेखर अपने खुद के मकान में रहता है, और उसे वहां अपने व अपने परिवार के अनुसार जीने का पूरा अधिकार है। लेकिन यहां तो मामला ''घर अपना-हुकुमत दुसरे की'' वाला लगता है, क्योंकि आरोपी पक्ष शेखर के घर में घुसा, और घसीटकर सड़क पर लाएं, फिर उसके साथ मारपीट की। घायल शेखर के साथ मारपीट करने के बाद आरोपी पक्ष भी थाने पहुंचा, और मामले को दबाने के लिए घर की बेटी छेड़ने की बेतुकी बाते बीच में लाएं, और एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की। 

पूरा घटनाक्रम पहुंचा थाने, प्रकरण दर्ज- 

इस घटना के बाद घायल युवक शेखर की माताजी भूरीबाई सहित अन्य परिजन थाने भी पहुंचे। जहां उन्होंने पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पक्ष के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा- 115 (2), 296, 551 (2), 3 (5) के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की। 

घायल की हालत गंभीर, क्या धाराओं में हो सकता है इजाफा...?

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने घायल युवक शेखर की तरफ से आरोपी पक्ष के खिलाफ सामान्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन जिस हालत में युवक शहर के बड़े अस्पताल में भर्ती है, उस मान से क्या पुलिस पीड़ित और घायल शेखर की तरफ से की गई एफआईआर में धाराएं बढ़ाएंगी...? हालांकि फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, और जांच-पड़ताल के अनुसार ही पुलिस द्वारा कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा। 

बेड रेस्ट पर युवक, घर की आर्थिक स्थिति भी कमजोर- 

भाई प्रेम ने यह भी बताया कि, शेखर के पिताजी नंदकिशोर जैसवार का निधन सालों पहले हो गया था। बहन की शादी हो गई, अब घर में केवल माताजी गौरीबाई और शेखर ही है, लेकिन दुसरे पक्ष के लोगों ने शेखर के साथ ऐसी मारपीट की कि, वह पिछले आठ दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा था। जैसे-तैसे उसे नया जीवन मिला, लेकिन इसके बाद भी उसे डाॅक्टरों ने बैड रेस्ट की सलाह दी है। उसे पूरी तरह ठीक होने में महीनों लग सकते है। शेखर घर में कमाने वाला एक लौता युवक है, अब उसकी हालत ऐसी है, तो उसके घर और इलाज का खर्च कैसे पूरा होगा, यह भी चिंता का विषय है।