BIG NEWS : मंदसौर पुलिस ने किया वाहन चोरी का बड़ा खुलासा, दो पिकअप बरामद, बोतलगंज का सोहेल भी गिरफ्तार, अब इनकी तलाश, इस आरोपी पर हत्या और छेड़छाड़ सहित कई मुकदमे भी दर्ज, पढ़े खबर
मंदसौर पुलिस ने किया वाहन चोरी का बड़ा खुलासा

मंदसौर। एसपी अभिषेक आनंद द्वारा संपत्ती संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाये जाने व त्वरीत कार्यवाही कर अपराधियो पर तत्काल नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने संबंधी निर्देशो दिये गये थे। जिसके पालन में एएसपी गौतम सोलंकी एवं मंदसौर सीएसपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा वायडी नगर थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलिया के कुशल नेतृत्व में मुल्तानपुरा चौकी प्रभारी उनि कपिल सोराष्ट्रीय को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसके बाद गठित टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
वाहन चोरी मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में टीम का गठन कर तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर तन्त्रो की सहायता लेकर अज्ञात आरोपियों आरोपियो की हर संभव तलाश की। फिर मुखबीर ने बताया कि एक व्यक्ति बोलेरो पिकअप से अवेध कच्ची शराब लेकर आ रहा है, टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सिंदपन के पास आरोपी सोहेल को मय पिकअप के घेराबंदी कर रोका। जिसके कब्जे से 60 लीटर अवेध कच्ची जहरीली शराब मय पिकअप क्रमांक- MP.13.ZP.2574 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) 49 ए आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया।
पूछताछ में आरोपी सोहेल ने अपने साथीगणो के साथ पिकअप चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि उसने उसके साथी सुरज बंजारा, करण मालवीय के साथ मिलकर दिनांक- 15 मार्च 2025 की रात में खाटु श्याम मंदिर के सामने इन्द्रा कालोनी मंदसौर से पिकअप क्रमांक- MP.14.GC.0693 चुराई, व उक्त आरोपियों के साथ ही दिनांक- 23 मार्च 2025 को कृषि उपज मंडी प्रांगण मंदसौर से पिकअप क्रंमाक- MP.13.ZP.2574 चुराई थी। आरोपी सोहेल की निशादेही से दुसरी पिकअप को विधीवत जप्त किया। आरोपी सोहेल आपराधिक प्रवृती का है, जिसके विरुद्ध पुर्व में हत्या, चोरी, फायर, आम्स और छेडछाड के गंभीर अपराध पंजीबद्ध है।
घटनाओं पर एक नजर-
फरियादी रमेश पिता भेरूलाल कुमावत निवासी नरसिंहपुरा ने थाना उपस्थित आकर सूचना दी कि खाटु श्याम मंदिर के सामने इन्द्रा कालोनी मंदसौर मे दिनांक- 15 मार्च 2025 की मध्यरात्रि में अज्ञात बदमाश उसकी महिन्द्रा कम्पनी की पिकअप क्रंमाक- MP.14.GC.0693 को चुराकर ले गये। सूचना पर से थाना वायडी नगर मंदसौर पर धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता का कायम कर विवेचना में लिया गया।
फरियादी गोविंद पिता मागुसिंह पंवार निवासी गडसिंगा थाना इंगोरिया जिला उज्जैन ने सूचना दी कि, वो लहसुन लेकर कृषि उपज मंडी प्रांगण मंदसौर आया था। लहसुन खाली कर पिकअप मंडी प्रांगण में ही खडी कर दी थी। दिनांक- 23 मार्च 2025 की रात्री में अज्ञात बदमाश फरियादी की बोलेरो कम्पनी की पिकअप क्रंमाक- MP.13.ZP.2574 को चुराकर ले गये। सूचना पर थाना वायडी नगर मंदसौर पर अपराध धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता का कायम कर विवेचना में लिया गया।
यह आरोपी गिरफ्तार, तो यह फरार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने सोहेल पीपी उर्फ अन्ना पिता साबीर नियारगर (23) निवासी बोतलगंज थाना पिपलियामंडी जिला मंदसोर को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस अब फरार आरोपी सुरज बंजारा पिता भुवाना बंजारा निवासी बंजारो का खेडा, बोरदा थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा राजस्थान और करण मालवीय निवासी पासलोद तहसील उन्हेल जिला उज्जैन की तलाश कर रही है।
जप्तशुदा मश्रुका-
- बोलेरो पिकअप वाहन क्रंमाक- MP.14.GC.0693, कीमती 10 लाख।
- बोलेरो पिकअप वाहन क्रंमाक- MP.13.ZP.2574 कीमती 10 लाख।
उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना वायडी नगर एवं सायबर टीम का सराहनीय कार्यवाही रहा।