NEWS: रामपुरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, नगर में निकाली रैली, तो आसमान में भी ये संदेश, स्कूली विद्यार्थियों ने दी देशभक्ति के गीतों पर प्रस्तुति, पढ़े खबर
रामपुरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, नगर में निकाली रैली, तो आसमान में भी ये संदेश, स्कूली विद्यार्थियों ने दी देशभक्ति के गीतों पर प्रस्तुति, पढ़े खबर
रिपोर्ट- रुपेश सारू
रामपुरा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व का यह त्यौहार नगर में भी पूर्ण हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। प्रातः 8:30 पर नगर परिषद प्रांगण में पार्षद मीनाक्षी दीपेश सारू द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात नगर के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की रैली परिषद प्रांगण से प्रारंभ हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई दशहरा मैदान पहुंची।
जहां नगर परिषद अध्यक्षा सीमा जितेंद्र जागीरदार द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज की सलामी ली गई, इसी के साथ शांति का संदेश देते हुए शांति का प्रतीक चिन्ह सफेद कबूतर को आसमान में उड़ाया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री का संदेश वाचन पार्षद रचना विजय दानगढ़ ने किया। बाद में नगर के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर शहीद बद्री प्रसाद राई कुंवर की धर्मपत्नी एवं मीसाबंदी की धर्मपत्नी को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया। अंत में सभी विद्यालयों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार रामपुरा मनोहरलाल वर्मा, थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद सहित सभी पार्षदगण, नगर के गणमान्य नागरिक गण, पत्रकार बंधु एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।