BIG NEWS: नीमच को ट्रैफिक में नंबर वन बनाने का प्रयास, गणेश पांडालों के बाहर लगे सेफ्ली पॉइंट, आप भी अपनी फोटो करें क्लिक, यातायात थाना प्रभारी सूबेदार सुश्री सोनु बड़गुर्जर की अनुठी पहल, पढ़े खबर

नीमच को ट्रैफिक में नंबर वन बनाने का प्रयास

BIG NEWS: नीमच को ट्रैफिक में नंबर वन बनाने का प्रयास, गणेश पांडालों के बाहर लगे सेफ्ली पॉइंट, आप भी अपनी फोटो करें क्लिक, यातायात थाना प्रभारी सूबेदार सुश्री सोनु बड़गुर्जर की अनुठी पहल, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अमित तोलानी के निर्देशन में दिनांक- 23 सितंबर को सूबेदार सुश्री सोनु बडगुर्जर थाना प्रभारी यातायात द्वारा अपनी टीम को साथ लेकर जिले को ट्रैफिक में न. 01 बनाने हेतु यातायात जागरूकता ट्रैफिक सेल्फी बोर्ड मय यातायात स्लोगन के नीमच शहर के गणेश पांडालो दशहरा मैदान, विजय टाकिज चौराहा, चौपड़ा चौराहा व फोरजीरो पर में लगवाएं गए। 

इस दौरान आमजनों को ट्रैफिक सेल्फी बोर्ड के साथ सेल्फी लेकर सोश्यल मिडिया पर अपलोड करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही पांडालो पर उपस्थित आमजनों को यातायात थाना प्रभारी द्वारा यातायात जागरूकता को लेकर शपथ दिलवाई। यहां यातायात जागरूकता पंपलेट्स भी वितरित किये गये। उक्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी। 

नोट- 

यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि, जिला नीमच को ट्रैफिक में न. 01 बनाने हेतु यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करने हेतु ट्रैफिक सेल्फी बोर्ड के साथ सेल्फी लेकर सोश्यल मिडीया पर अपलोड करें, तथा यातायात नियमों का पालन करें, व अपनो से भी करवाएं।