SHOK SANDESH : प्रभुदयाल गर्ग का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना रविवार सुबह
प्रभुदयाल गर्ग का निधन

नीमच। हमारे बड़े भ्राता व रवि, किरण, संजय, अनिल, प्रमोद के पिताजी, जयप्रकाश, गोपाल के काकाजी एवं डॉ. विपुल, आदित्य के ताऊजी श्री प्रभुदयाल जी गर्ग देहदानी (कलकत्ता वाले) नीमच सिटी का देहावसान 7 मार्च 2025 को हो गया है।
जिनका उठावना आज दिनांक- 9 मार्च रविवार सुबह 11 बजे कल्याणेश्वर महादेव मन्दिर सिटी रोड़ पर रखा गया है।
नोट- ससुराल पक्ष बापुलालजी, मोहनलाल सिंहल मंदसौर वालों का उठावना भी साथ ही रखा गया है। उठावने के बाद निवास पर बैठक नहीं रखी गई है।
प्रतिष्ठान- राधेश्याम गर्ग एंड कंपनी (कर सलाहकार), गोपाल ऑटो पार्ट्स, गर्ग नर्सिंग होम कन्हैयालाल रतनलाल गर्ग नीमच
शोकाकुल- सत्यनारायण, हरिप्रसाद (कर सलाहकार), सुभाष, घनश्याम एवं गर्ग परिवार
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।