BIG NEWS : कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी की नीमच न्यायालय में पेशी, इन्हें मिली सजा, तो ये हुए बरी, सुनाया बड़ा फैसला, पढ़े खबर
कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी की नीमच न्यायालय में पेशी

नीमच। बीते साल नीमच शहर के इंडस्ट्रीयल ऐरिये में सीबीएन की रेड में पकड़ाएं कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के तस्करी के मामले में आज नीमच न्यायालय में सुनवाई चली। इस दौरान न्यायालय ने मौके पर मिलने वाले तीनों आरोपी बाबू सिंधी, अनुराग बंसल और राजेंद्र शर्मा को सजा सुनाई है। साथ ही मामले से जुड़े अन्य लोगों को बरी कर दिया है। अभी आरोपियों को सजा कितनी हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि, बाबू सिंधी की यहां विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेशी हुई
गौरतलब है कि, बाबू सिंधी के गोदाम पर बीते साल सीबीएन ने एकाएक दबिश देते हुए बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया था। लगातार चली इस कार्यवाही में टीम को हजारों किलों अवैध मादक पदाथ मिला था। जिसे जप्त करने के बाद कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी उर्फ जयकुमार सबनानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।