BIG NEWS : चम्बल नदी अपने रौद्र रूप में, गाँधी सागर बांध लबालब,खोले गए 19 गेट,तो रामपुरा में भी अलर्ट पर प्रशासन,रिंगवाल को लेकर चिंता,पढ़े ये खास खबर
चम्बल नदी अपने रौद्र रूप में, गाँधी सागर बांध लबालब,

रिपोर्ट-रुपेश सारू
रामपुरा-- जहां मध्यप्रदेश में बारिश ककहार जारी है, वही नीमच,मंदसौर जिले में भी लगातार बारिश का दौर चल रहा है! ऐसे में एशिया की नवनिर्मित गांधी सागर झील( डैम) के सभी 19 गेट लगातार पानी की आवक के चलते खोल दिए गए हैं,पानी की आवक काफी ज्यादा है,जिसके चलते गाँधी सागर बांध के बेकवाटर क्षेत्र में अलर्ट कर दिया गया है,क्योकि पानी की रफ़्तार इसी तरफ रही तो दुब प्रभावित गावो में पानी घुस सकता है,
वही रामपुरा नगर में भी गाँधी सागर बांध की रिंगवाल पर भी प्रशासन अलर्ट है और यहाँ एक कंट्रोल रूम भी अब स्थापित कर दिया है! ज्ञात रहे पिछले 3 वर्षों पूर्व इसी रिंगवाल के टूट जाने से नगर के कई इलाको मे पानी भर गया था,ओर काफी तबाही यहाँ पानी ने मचाई थी,इसी कारण प्रशासन अब पहले से ही पूरी तरह अलर्ट है!