NEWS: चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन ने मनाया लाडली लक्ष्मी दिवस, नन्हीं बालिकाओं ने बनाई रांगोली, बेटी बचाओं पर दिया ये बड़ा संदेश, पढ़े खबर

चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन ने मनाया लाडली लक्ष्मी दिवस, नन्हीं बालिकाओं ने बनाई रांगोली, बेटी बचाओं पर दिया ये बड़ा संदेश, पढ़े खबर

NEWS: चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन ने मनाया लाडली लक्ष्मी दिवस, नन्हीं बालिकाओं ने बनाई रांगोली, बेटी बचाओं पर दिया ये बड़ा संदेश, पढ़े खबर

नीमच। म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में सेक्टर प्रभारी नवनीत सेन एवं संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी द्वारा गांव बंबोरी की गोद आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक एक पर "लाडली लक्ष्मी दिवस" मनाया गया। 

कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम वीणा वादिनी मां सरस्वती का पूजन कर की गई, फिर सभी नन्ही-मुन्नी बालिकाओं ने रंगोली बनाई, जिसमें संदेश दिया कि, बेटी है तो कल है.. छोटी-छोटी बालिकाओं का पूजन कर उनका सम्मान किया गया, एवं नन्ही बालिकाओं को पुरस्कार के रूप में लंच बॉक्स दिए गए। सभी बालिकाओं को खीर-पुरी का भोजन खिलाया गया, और फल वितरित किए गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बंबोरी ग्राम पंचायत सरपंच दिलीप सिंह, जनपद सदस्य शिव बैरागी, महिला बाल विकास से सुपरवाइजर एकता प्रेमी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कराडिया महाराज के अध्यक्ष अनुज बैरागी, सेक्टर प्रभारी नवनीत सेन, संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता केसरदेवी रावत, सहायिका नीतू सेन, समाजसेवी राधा एवं गांव की महिलाएं तथा नन्ही मुन्नी बालिकाएं उपस्थित रही। उक्त जानकारी संस्था उपाध्यक्ष किशोर बागड़ी ने दी।