BIG NEWS: श्रीराम मंदिर अयोध्या के आर्किटेक्ट, और मंत्री सखलेचा के निर्देश, फिर सुखानंद महादेव मंदिर के लिए ये प्लान तैयार, 10 करोड़ का बजट भी स्वीकृत, 5 मई से इस भव्य आयोजन की शुरुवात, पढ़े ये खबर
श्रीराम मंदिर अयोध्या के आर्किटेक्ट, और मंत्री सखलेचा के निर्देश, फिर सुखानंद महादेव मंदिर के लिए ये प्लान तैयार, 10 करोड़ का बजट भी स्वीकृत, 5 मई से इस भव्य आयोजन की शुरुवात, पढ़े ये खबर
नीमच। वैशाखी पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सुखानंद महादेव मंदिर परिसर में दिनांक- 5 से 7 मई तक तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर भजन मण्डली द्वारा भजन कीर्तन व रामधुन का गायन किया जावेगा
जानकारी के अनुसार 5 मई को श्रीराम मंदिर, अयोध्या के आर्किटेक्ट सोमपुरा द्वारा सुखदेव मुनि लोक का विकास प्लान मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के निर्देश पर तैयार किया गया है। विकास प्लान के लिये मंत्री सखलेचा के विशेष प्रयासों से 10 करोड़ का बजट प्रशासन द्वारा स्वीकृत किया गया। इस अवसर पर विकास प्लान का प्रदर्शन किया जाएगा, तथा रात 8 बजे से सुखानंद महादेव मंदिर परिसर में ब्रज के नाट्य मण्डल द्वारा ब्रज की फूलों की होली एवं बरसाने की लठमार होली खेली जावेगी।
फिर 6 मई को रात 8 बजे से सुखानंद महादेव मंदिर परिसर में माच का खेल भगवतीलाल चिकारड़ा वाले की पार्टी द्वारा खेला जावेगा। दिनांक 7 मई को रात 8 बजे से सुखानंद महादेव मंदिर परिसर में प्रकाश माली, बालोतरा, राष्ट्रीय स्तर के भजन गायक की भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
सुखानंद महादेव मंदिर सुखदेव मुनि की तपोस्थली है, जिनकी तपस्या से मां गंगा सुखानंद धाम में अवतरित हुई है, इसलिये सुखानंद धाम का आध्यात्मिक महत्व है, तथा क्षेत्र के वरिष्ठ पंडितों के द्वारा वेदों पर व्याख्यान भी दिये जायेंगे। सुखानंद धाम के महत्व से आने वाली पीढ़ी को जोड़ने के लिए मेले का आयोजन किया गया है।
सर्व साधारण जनमानस इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में सुखानंद महादेव के मंदिर के मेले में पधारकर धर्म लाभ प्राप्त करें।