WOW ! मनासा क्षेत्र के मिथिलेश मोड़ ने किया नीमच जिले का नाम रोशन, आल एमपी नीट परीक्षा में हासिल की 1619 वीं रेंक, माता-पिता के आशीर्वाद से मिली बड़ी उपब्धि, चल रहा बधाइयों का दौर, पढ़े खबर
मनासा क्षेत्र के मिथिलेश मोड़ ने किया नीमच जिले का नाम रोशन
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। मनासा विकासखंड के गांव नलखेड़ा के मिथिलेश पिता कमलेश्वर मोड़ ने नीट परिक्षा में 1619 वीं रेंक प्राप्त कर गांव व माता पिता का नाम रोशन किया। छात्र की इस उपलब्धि पर माता पिता व ग्रामीणों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। बता दे कि मिथिलेश मोड़ गांव नलखेड़ा के पंडित कमलेश्वर मोड़ के होनहार छात्र है। जो गरीब परिवार से होकर उनके पिता पंडिताई का काम करते हैं।

संसाधनों की कमी व सीमित साधनों के बावजूद मिथिलेश ने आधुनिक तकनीक को अपना गुरु बनाया व घर को ही अपना 'कोचिंग सेंटर' बना डाला। घर से आनलाईन पढ़ाई कर नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर यह साबित कर दिया कि सफलता के लिए बड़े शहर नहीं, बल्कि बड़ा हौसला होना चाहिए। जिन्होंने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर यह मुकाम हासिल किया। जो हजारों युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बने।
