NEWS : जब तालाब में दिखा मगरमच्छ, तो हामाखेड़ी गांव में फैली दहशत, फिर वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, और किया सफल रेस्क्यू, पढ़े खबर

जब तालाब में दिखा मगरमच्छ

NEWS : जब तालाब में दिखा मगरमच्छ, तो हामाखेड़ी गांव में फैली दहशत, फिर वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, और किया सफल रेस्क्यू, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। ग्राम हामाखेड़ी के समीप स्थित तालाब में मंगलवार को मगरमच्छ देख गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही कुकड़ेश्वर वन विभाग अधिकारियों ने मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया। उसके बाद मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू दल को पिंजरे के साथ मौके पर भेजा गया। देर शाम वन विभाग रेस्क्यू दल ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पिंजरे में लिया। जिसे गांधी सागर जलाशय में छोड़ा गया। 

आपको बता दे कि, ग्राम हामाखेड़ी से लगभग मात्र 200 मीटर दूर स्थित तालाब में अचानक मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। ग्रामीणों को डर था। कही रात को मगरमच्छ तालाब से निकल कर गांव तक ना आ पहुंचे। लेकिन समय रहते मगरमच्छ का रेस्क्यू कर लिया गया।