NEWS: नागदा में शिक्षक पर्व का समापन, प्राचार्य ने दी कोर्सेस और क्रेडिट पॉइंट की जानकारी, शिक्षकों का सम्मान सहित हुए अनेकों कार्यक्रम, पढ़े बबलू यादव की खबर
नागदा में शिक्षक पर्व का समापन, प्राचार्य ने दी कोर्सेस और क्रेडिट पॉइंट की जानकारी, शिक्षकों का सम्मान सहित हुए अनेकों कार्यक्रम, पढ़े बबलू यादव की खबर
नागदा। शासकीय कला विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय नागदा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में शिक्षक पर्व का आज समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन रासेय अधिकारी डॉ. उषा वर्मा ने किया।
इस पांच दिवसीय पर्व में प्रथम दिन महाविद्यालय में शिक्षकों का सम्मान किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भास्कर रेड्डी ने नई शिक्षा नीति, स्वयं पोर्टल एवं मूक्स पर उपलब्ध विभिन्न कोर्सेज एवं उनके द्वारा प्राप्त क्रेडिट पॉइन्ट की विस्तृत जानकारी दी। इसी कड़ी में आगे बुक रीडिंग का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें विद्यार्थियों को बुक रीडिंग करवा कर उनका फीडबैक लिया गया। अंत में दिनांक 9/09/22 को समापन किया गया।
यह पांच दिवसीय शिक्षक पर्व की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य पर डॉ. भास्कर रेड्डी द्वारा की गई, इस उपलक्ष पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सीएम मेहता वासुदेव जटावन, डॉ. वीणा पारीक, डॉक्टर केसी मिश्रा, प्रोफेसर पूजा शर्मा, डॉक्टर सोनाक्षी सोलंकी, डॉ. केपी नरूका, डॉक्टर आसाराम चौहान, डॉक्टर सविता वर्मा, प्रोफेसर सीएल डोडिया, प्रोफेसर अंजू ठाकुर एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी उपस्थित रहें।