BIG NEWS : अन्नपूर्णा सेवा न्यास की पहल, निःशुल्क सनातन सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन इस दिन, एक ही मंडप के नीचे होंगे सभी वर्गो की कन्याओं के हाथ पीले, पढ़े खबर
अन्नपूर्णा सेवा न्यास की पहल

नीमच। शहर में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का प्रकल्प के रूप में संचालन करने वाली संस्था अन्नपूर्णा सेवा न्यास नई पहल करने जारी है, जिसके तहत निःशुल्क समाजिक समरसता सनातन सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें एक ही मंडप के नीचे सभी वर्गों की कन्याओं के हाथ पीले होंगे।
अन्नपूर्णा सेवा न्यास के संयोजक व पूर्व नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ने बताया कि, अन्नपूर्णा सेवा न्यास गरीब और वंचित समूह की कन्याओं का विवाह कराने के उद्देश्य से निःशुल्क समाजिक समरसता सनातन सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कराने जा रही है, जिसे निःशुल्क सामाजिक समरसता सामूहिक विवाह सम्मेलन नाम दिया गया है, जिसमें आरंभिक तौर पर 11 जोड़ों (गरीब कन्याओं) का निःशुल्क विवाह कराने का लक्ष्य रखा है, जिसमें नीमच जिले की अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, ओबीसी वर्ग व सामान्य की कन्याओं का विवाह संपन्न कराया जाएगा।
31 हजार रूपए तक के देंगे उपहार-
संयोजक जैन ने बताया कि सामाजिक समरसता सनातन सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 5 मई 2025 को होगा, जिसमें अन्नपूर्णा सेवा न्यास के माध्यम से सभी कन्याओं को 31 हजार रुपये के उपहार भेंट स्वरूप दिए जाएंगे, जिसमें जीवन उपयोगी सामग्री शामिल रहेगी। सम्मेलन में प्रत्येक वर-वधु के परिवार के 51-51 लोगों की उपस्थिति मान्य की जाएगी। सम्मेलन में सुबह बिंदोली निकलेगी, उसके बाद पाणिग्रहण संस्कार समारोह आयोजित होगा तथा भोजन-प्रसादी के बाद विदाई दी जाएगी।
बैठक आयोजित कर सौंपी जाएगी जिम्मेदारियां-
अन्नपूर्णा सेवा न्यास के अध्यक्ष श्रीराम गोडबोले व सचिव प्रकाश मंडारिया ने बताया कि सामाजिक समरसता सनातन निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर जल्द ही बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सम्मेलन की विभिन्न व्यवस्थाओं के मद्देनजर अन्नपूर्णा सेवा न्यास के सदस्यों को दायित्व सौंपे जाएंगे।