CORONA UPDATE: MP में 3 हजार पॉजिटिव, एक्टिव केसों का आकड़ा 33 हजार, क्या संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा !... पढ़े इस खबर में
MP में 3 हजार पॉजिटिव, एक्टिव केसों का आकड़ा 33 हजार, क्या संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा !... पढ़े इस खबर में
डेस्क। फरवरी में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है, देश के साथ साथ मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिनों दिन घट रहा है, हालांकि मौतों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज आई रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 3 हजार 226 नए कोरोना पॉजिटिव और 5 की मौत दर्ज की गई है। राहत की बात ये है कि 6 हजार 980 मरीज डिस्चार्ज भी हुए है। वर्तमान में संक्रमण दर 4.00% के आसपास और रिकवरी रेट 94.00% बना हुआ है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3 हजार 226 नए केस आए हैं, जबकि 6 हजार 980 लोग ठीक हुए हैं। एमपी में वर्तमान में संक्रमण दर 4.57% और रिकवरी रेट 94.60% है। वर्तमान में एक्टिव केस 33 हजार 384 हैं। पिछले 24 घंटे में 70 हजार 618 टेस्ट हुए हैं।
बुधवार को आई रिपोर्ट्स के अनुसार 3 हजार 226 नए कोरोना पॉजिटिव में से भोपाल में 574, इंदौर 364, जबलपुर में 106 और ग्वालियर में और बाकी 51 अन्य जिलों से मिले है। वर्तमान में इंदौर में 4 हजार 749 एक्टिव केस है। वही प्रदेश में 5 मौतों में इंदौर में 3, भोपाल-छिंदवाड़ा में 1-1 मौत दर्ज की गई है। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हजार 384 हो गई है। तीसरी लहर में एमपी के 18 जिलों में मौतें हुई हैं, इनमें सबसे ज्यादा इंदौर और फिर दूसरे नंबर पर भोपाल में मौतें दर्ज की गई है।
संक्रमित छात्र दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा-
MP बोर्ड की 10 वीं-12 वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2022 से शुरू होने जा रही है, इसमें करीब 20 लाख छात्र शामिल होंगे। राहत की बात ये है कि इसमें कोरोना संक्रमित छात्र भी शामिल हो सकेंगे, उनके लिए संबंधित परीक्षा केंद्रों पर अलग से आइसोलेशन रूम बनाए जाएंगे। वही दिव्यांग छात्रों, नेत्रहीन विद्यार्थियों, हाथ संबंधी किसी बीमारी से ग्रस्त छात्रों को कंप्यूटर, टाइपराइटर, परीक्षा शुल्क में छूट जैसी अलग से सुविधाएं भी दी जाएंगी।10 वीं बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक चलेंगी। वहीं 12 वीं के एग्जाम 17 फरवरी से 12 मार्च तक होंगे।