SHOK SANDESH : कन्हैयालाल मुंदड़ा का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, संयुक्त उठावना आज दोपहर में
कन्हैयालाल मुंदड़ा का आकस्मिक निधन

नीमच। हमारे जियाजी एवं विमल, शरद, दीपक, अमित, रवि, डॉ. अंकित, स्व. अभिषेक, मयंक, कपिल के फूफाजी श्री कन्हैयालाल जी मुंदड़ा (नीमच) का आकस्मिक दुखद निधन हो गया है।
जिनका उठावना- 23 मार्च 2024 शनिवार, को दोपहर 3 बजे स्थान- (विक्रम हॉल) माहेश्वरी भवन, नीमच पर रखा है।
शोकाकुल- रामगोपाल, रमेशचंद्र, दिनेशचंद्र, सत्यनारायण, अशोक कुमार सोनी (माहेश्वरी) नीमच
फार्म- तुलसी टी ट्रेडर्स, जय श्री टी कंपनी, बालाजी टी कंपनी, सांवरिया कोल डिपो, आर.आर इंटरप्राइजेज, आयुष्मान हॉस्पिटल, नीमच, माहेश्वरी टी ट्रेडर्स, निम्बाहेड़ा।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।