NEWS : गौवंश तस्करी मामला, पिपलियामंडी पुलिस पहुंची बोतलगंज, पूरे गांव में की सर्चिंग, ये अधिकारी रहें मौजूद, पढ़े खबर

गौवंश तस्करी मामला

NEWS : गौवंश तस्करी मामला, पिपलियामंडी पुलिस पहुंची बोतलगंज, पूरे गांव में की सर्चिंग, ये अधिकारी रहें मौजूद, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर

पिपलियामंडी। विभिन्न त्योहारों में कानून व्यवस्था के  मद्देनजर आज पिपलियामंडी के समस्त फ़ोर्स द्वारा ग्राम बोतलगंज में निवासरत गो वंश तस्करी में संलिप्त आरोपियों की सर्चिंग की गई। थाना पिपलियामंडी और अन्य थानों में गोवंश के अपराधों में संलिप्त आरोपियों की तलाश उनके घरों पर की गई। 

सर्चिंग के दौरान एसडीओपी मल्हारगढ़ नरेंद्र सोलंकी, थाना प्रभारी पिपलियामंडी विक्रम इवने, चौकी प्रभारी पिपलियामंडी रितेश नागर एव अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी थे।