NEWS: नीमच जिले में यहां ऐतिहासिक मंदिर, 27 सालों बाद उमड़ी भीड़, दर्शन कर लिया आशीर्वाद, क्या है शेषावतार स्थल का इतिहास, पढ़े ये खबर
नीमच जिले में यहां ऐतिहासिक मंदिर, 27 सालों बाद उमड़ी भीड़, दर्शन कर लिया आशीर्वाद, क्या है शेषावतार स्थल का इतिहास, पढ़े ये खबर
मनासा। रविवार को गाँव भाटखेडी मे 400 साल के करीब शेषवतार मन्दिर पर 27 वर्ष बाद दर्शन करने भक्तों की पहली बार इतनी भारी संख्या में भीड़ उमड़ी ।मन्दिर समिति सचिव रामप्रसाद पाटीदार ने बताया के यह मंदिर 1783 में भाटखेडी के राजा दुर्जनसाल सिह रावले ने बनवाया था उस समय नागदेवता शेषनाग के रूप में स्वयम जोड़े सहित नगर की सीमा पर पधारे थे ।यह मंदिर उस समय नाग देवता के लिए बनवाया गया था,लेकिन 27 साल पूर्व मन्दिर के पुजारी को किसी कारण वश हटा दिया गया था।
जिस वजह से मंदिर पर कोई चमत्कार चौकी नही होती थी लेकिन आज शेषवतार भगवान का पवन पड़ा और भगवान शेषवतार स्वयं मन्दिर पधारे। आस्था और चमत्कार के साथ रावले दरबार सहित हजारों की संख्या में गांव की धर्मप्रेमी जनता दर्शन करने शेषवतार मंदिर पर पहुची।
ढोल ढमाकों के साथ भगवान शेषवतार मन्दिर आये जिनका धर्मप्रेमी जनता ने पूजन व महा आरती कर दर्शन कर धर्मलाभ लिया।व प्रसादी वितरित की 27 वर्ष बाद आज हजारों की संख्या में मन्दिर पर चमत्कार देखने धर्मप्रेमी जनता दर्शन करने उमड़ी ।