NEWS : नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टोरेट पहुंचे गौ सेवक, इन पर गाली-गलौच और मारपीट का आरोप, साथ में ये बड़ी मांग भी, सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर

नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टोरेट पहुंचे गौ सेवक

NEWS : नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टोरेट पहुंचे गौ सेवक, इन पर गाली-गलौच और मारपीट का आरोप, साथ में ये बड़ी मांग भी, सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर

नीमच। गौरक्षा संचालक ने गौरक्षा दल के सदस्य के साथ की गई गाली-गलौच और मारपीट के साथ ही जिले में बनी सभी शासकीय गौशालाओं को जल्द से जल्द शुरू करने के संबंध में एक ज्ञापन जिला कलेक्टर दिनेश जैन के नाम सौंपा है। 

ज्ञापन में बताया कि, प्राथी जीवन सिंह राजपूत 25 मई को मोड़ी माता में गाय का उपचार कर उसे राधाकृष्ण गौशाला में छोड़ने गए, तो सरपंच पति गुलाब सिंह ने गायों को गौशाला में छोड़ने से इनकार कर दिय, और गाय रखने की एवज में 500 रूपये की रसीद कटाने की बात कहीं, और फिर विवाद करने लगा। जिसके बाद बीमार गाय को सरवानिया महाराज में गौरक्षकों की निजी भूमि पर ले जाया गया।