NEWS : जीरन महाविद्यालय में नवीन सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रारंभ, इस समय तक चलेगी प्रक्रिया, इन नंबरों पर करें संपर्क, पढ़े खबर

जीरन महाविद्यालय में नवीन सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रारंभ

NEWS :  जीरन महाविद्यालय में नवीन सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रारंभ, इस समय तक चलेगी प्रक्रिया, इन नंबरों पर करें संपर्क, पढ़े खबर

जीरन। शासकीय महाविद्यालय जीरन में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नवीन सत्र 2024-25 स्नातक में प्रवेश हेतु प्रवेश प्रक्रिया की ऑनलाइन समय सारणी जारी कर दी गई जिसके तहत प्रथम चरण में 01 मई से 20 मई विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से नवीन पंजीयन करवा कर प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होंगे दिनांक 02 मई से 21 मई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन नोडल अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। जिसके पश्चयात सीट आवंटन 25 मई को होगा विद्यार्थी को आवंटित महाविद्यालय में विषय चयन एवं प्रवेश शुल्क जमा करने हेतु 25 मई से 03 जून तक का समय प्रथम चरण हेतु दिया जावेगा विद्यार्थीयों को अपग्रैडैशन की सुविधा भी प्रक्रिया में शामिल कि गई है जो कि दिनांक 06 जून से 10 जून तक रहेगी। 

इसी प्रकार प्रथम चरण में प्रवेश से वंचित विद्यार्थी द्वितीय चरण से लेकर कॉलेज लेवल सबसे अंतिम चरण तक प्रवेश पा सकते है वर्तमान सारणी अनुसार दिनांक 19 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया चलती रहेगी ! सम्पूर्ण प्रक्रिया कि जानकारी प्रदान करते हुए जीरन  महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिव्या खरारे ने बताया की शासन के निर्देशानुसार नवीन सत्र में प्रवेश हेतु जीरन परिक्षेत्र में आने वाले समस्त गाँव (चिताखेड़ा, कुचड़ोद, अरनिया बोराना, हरवार, कोटड़ी एवं अन्य) सभी इलाकों में कॉलेज चलो अभियान के माध्यम से महाविद्यालय का प्रवेश दल, प्रवेश प्रभारी डॉ. हेमलता जोशी के साथ काम कर रहा है, एवं कक्षा 12 के विद्यार्थीयों से एवं अभिभावकों से घर-घर जा कर संपर्क कर महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम बी.ए. बी.कॉम. बी.एस.सी. बायो, मैथ्स, कंप्युटर साइंस, तथा शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओ एवं छात्रवृति की जानकारी भी उपलब्ध करावा रहे है। 

साथ ही कॅरियर चुनने के लिए किस विषय का चयन करने से क्या लाभ होंगे कि सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है! विद्यार्थीयों को फोन लगा कर संपर्क किया जा रहा है एवं प्रवेश संबंधी समस्त अपडेट उपलब्ध करवाए जा रहे है ! व परिक्षेत्र के समस्त स्कूलो के नोटिस बोर्ड पर प्रवेश समय सारणी चस्पा कि जा रही है जिससे विद्यार्थीयों को सूचना प्राप्त हो सके, एवं प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी के लिए 9039786225, 8435404141, 7987087873, 7987257014, 9827311270 पर संपर्क कर सकते है, जानकारी मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह चंद्रावत ने प्रदान की।