NEWS: हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में विशाल शिविर का आयोजन 25 दिसंबर से, निःशुल्क शल्य एवं नैत्र संबंधित होगी जांच, वरिष्ठ चिकित्सक देंगे उचित परामर्श, इन बीमारियों का होगा उपचार, पढ़े खबर

हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में विशाल शिविर का आयोजन 25 दिसंबर से, निःशुल्क शल्य एवं नैत्र संबंधित होगी जांच, वरिष्ठ चिकित्सक देंगे उचित परामर्श, इन बीमारियों का होगा उपचार, पढ़े खबर

NEWS: हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में विशाल शिविर का आयोजन 25 दिसंबर से, निःशुल्क शल्य एवं नैत्र संबंधित होगी जांच, वरिष्ठ चिकित्सक देंगे उचित परामर्श, इन बीमारियों का होगा उपचार, पढ़े खबर

निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के सुपुत्र एवं छोटी सादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना के भतीजे स्व. हरीश आंजना की तेहरवीं पुण्य तिथि, मातुश्री स्व. गोपीबाई आंजना, पिताश्री स्व. भेरुलाल आंजना की पुण्य स्मृति में हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में निम्बाहेड़ा के स्थानीय डाॅ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में सातवां दस दिवसीय निः शुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर 25 दिसम्बर से 3 जनवरी 2023 तक शिविर में गुर्दे की पथरी, पित की थेली की पथरी, मूत्र रोग, अपेन्डिकस, हर्निया, मस्सा, इजोरी, भगंदर, रसोली तथा नैत्र ऑपरेशन जिला अंधता निवारण समिति एवं आर.एम.आर.एस. चित्तौड़गढ़ के सहयोग से नैत्र रोग के अन्तर्गत मोतियाबिन्द, कालापानी, नाखुना, पलक बंदी के आपरेशन (नैत्र रोगी आधार कार्ड साथ लावे), स्त्री रोग के अन्तर्गत बांझपन, बच्चेदानी, निकालना, महावारी की अनियमितता, अंडाशय की गाठ, नाक, कान गला रोग के अन्तर्गत नाक, कान एव गले से सम्बधित सभी प्रकार के रोगो का ईलाज, दंत रोग के अन्तर्गत दांतों से सम्बधित रोगो का ईलाज, अस्थि रोग के अन्तर्गत हड्डियों से सम्बधित बीमारियां, जोडो के दर्द संबंधी रोगों तथा सभी प्रकार की बीमारियों का उपचार शिविर में किया जाएगा। 

शिविर के दौरान भर्ती रोगियों के ठहरनें, भोजन, दवा, चश्में एवं मोतियाबिन्द रोगियों को आवश्यकतानुसार लेन्स प्रत्यारोपण की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। शिविर में 25 एवं 26 दिसम्बर मरीजों के पंजीयन, जांच एवं भर्ती उपरान्त ऑपरेशन किये जाएंगे, नेत्र ऑपरेशन के लिये मरीजों को अपने आधार कार्ड साथ लाने होगें। 

सहकारिता मंत्री एवं हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना द्वारा क्षैत्र की समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, आम नागरिकों, नगर के गणमान्यजनों, क्षेत्रवासियों से इस शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की है।