BIG NEWS: रिश्वतखोर कारूलाल पर पहले लोकायुक्त का शिकंजा, अब जिला कलेक्टर का बड़ा एक्शन, ये आदेश किये जारी, मामला- जावद उपखंड का, पढ़े ये खबर
रिश्वतखोर कारूलाल पर पहले लोकायुक्त का शिकंजा, अब जिला कलेक्टर का बड़ा एक्शन, ये आदेश किये जारी, मामला- जावद उपखंड का, पढ़े ये खबर

नीमच। कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा उपखंड जावद में सहायक ग्रेड- 3 के पद पर पदस्थ कारूलाल खेर के विरुद्ध लोकायुक्त की कार्रवाई होने पर कारूलाल खेर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय नीमच रहेगा, तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
गौरतलब है कि, जिले की जावद तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय में शनिवार को लोकायुक्त की टीम ने डीएसपी सुनील तालान के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया था। इस दौरान टीम ने कार्यालय में पदस्थ बाबु कारूलाल खैर को 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। बताया गया था कि, कारूलाल द्वारा किसी मामले में एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग की गई थी। फरियादी की शिकायत के बाद ही लोकायुक्त की टीम जावद पहुंची, और ताबड़तोड़ कार्यवाही की।