NEWS : हाड़ी पिपल्या गांव में सोयाबीन समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र का शुभारंभ, किसानों का किया सम्मान, तो विधायक मारु ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश, पढ़े खबर
हाड़ी पिपल्या गांव में सोयाबीन समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र का शुभारंभ
मनासा। गोपाल बसंत वेयर हाउस हाड़ी पिपल्या में बुधवार को सोयाबीन समर्थन मुल्य खरीदी उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक माधव मारु, मण्डल अध्यक्ष मदनलाल रावत, कुकड़ेश्वर नप अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा, विधानसभा प्रभारी नरेंद्र मालवीय और सत्यनारायण मंडवारिया आदि की उपस्थिति में गणपति तोल कांटा की पूजा-अर्चना कर खरीदी केंद्र पर अपनी सोयाबीन उपज बेचने आए किसानों का सम्मान किया।
इसी बीच विधायक मारु ने किसानों से चर्चा कर अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की सरकार है, और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सरकार द्वारा दिया जा रहा। किसान सम्मान निधि से किसान को प्रोत्साहित करने के साथ ही सिचाई का रकबा बढाने का काम भी भाजपा सरकार ने किया।
मनासा के किसानों को गांधी सागर का पानी सिचाई के लिए मिलेगा। इसके लिए रामपुरा मनासा माइक्रो उद्धवहन सिचाई परियोजना के साथ ही जिले की सिचाई योजना का काम भी प्रगतिरत है। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता और किसान भाई उपस्थित थे।