BIG NEWS : करणी सेना ने गौशाला में मनाया स्थापना दिवस, गौमाता को खिलाया गुड़ और हरा चारा, तो इन्होंने किया पदाधिकारियों का सम्मान, पढ़े खबर

करणी सेना ने गौशाला में मनाया स्थापना दिवस

BIG NEWS : करणी सेना ने गौशाला में मनाया स्थापना दिवस, गौमाता को खिलाया गुड़ और हरा चारा, तो इन्होंने किया पदाधिकारियों का सम्मान, पढ़े खबर

नीमच। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का स्थापना दिवस सोमवार को गौशाला में मनाया गया। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठा.सा. शिवप्रताप सिंह चौहान के आदेशानुसार सोमवार को नीमच जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान (बबलू बना) बावल के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष शक्ति सिंह राठौड़ के उपस्थिति में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नीमच जिले के पदाधिकारी व करणी सैनिकों 3 मार्च को श्री सांवलिया महावीर गौरक्षा केंद्र नयागांव गौशाला पहुंचे। 

जहां सभी पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा गौमाता को हरा चारा व गुड़ खिलाकर स्थापना दिवस मनाया गया। साथ ही गौशाला समिति के सदस्य अजय पाटीदार द्वारा सभी करणी सेना के पदाधिकारीयों व करणी सेना के सदस्यों का दुपट्टा पहनाकर गौशाला समिति की ओर से स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर लोकेंद्र सिंह, भवानी सिंह, शुभम सिंह, अरविंद सिंह, मोनू शर्मा, अजय पाटीदार, मुकेश धनगर व सभी करणी सेना के पदाधिकारी करणी सैनिक व गौभक्त उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला मिडिया प्रभारी विक्रम सिंह सोनगरा ने दी।