राशिफल : मेष को सुखों की होगी प्राप्ति, तुला को प्रयासों का मिलेगा फल, मकर सावधानी से लें फैसला, कर्क के रुके काम बनेंगे, सिंह को मिलेंगे उन्नति के नए मौके, तो आज इन पर बरसेगी शनिदेव की कृपा...!
आज इन पर बरसेगी शनिदेव की कृपा...!
मेष : मेष राशि के लिए दिन आज अच्छा है. अगर आप आज कोई काम शुरू करने की सोच रहे हैं तो आगे बढ़िए, आपको सफलता मिलेगी. आर्थिक मामले में भी आज आपको आपको भाग्य लाभ दिलाए. आप आज शिक्षा के क्षेत्र में सफलता पाएंगे और बुद्धि एवं कार्यकुशलता से करियर में उन्नति पाएंगे. आज कमाई का अच्छा अवसर मिल सकता है. लव लाइफ आपकी रोमांटिक रहेगी
वृषभ : आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए लाभदायक और अनुकूल रहेगा. आज आपको मानसिक तनाव से राहत मिलेगी. परिवार का साथ आपको मिलेगा. आर्थिक मामलों में आपके प्रयास आज सफल रहेंगे. अचानक लाभ भी आपको आज मिल सकता है. कोई महत्वपूर्ण काम पूरा होने से आप राहत की सांस लेंगे
मिथुन : मिथुन राशि के जातकों के लिए आज अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखना होगा. खानपान में आपको संयम रखना होगा अन्यथा पेट की समस्या हो सकती है. लेनदेन सम्बंधित मामलों में ध्यान रखिये अन्यथा नुकसान हो सकता है. व्यापार एवं ऑफिस में मानसिक तनाव हो सकता है, वाणी पर संयम रखें
कर्क : कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा है. घर में पिता या बाहर पिता समान किसी का साथ और आशीर्वाद से आज आपके काम बनेंगे. कार्यस्थल पर माहौल सकारात्मक रहेगा, पत्नि का साथ मिलेगा, आर्थिक लाभ की भी सम्भावना है ,अचानक धनलाभ होगा
सिंह : आज का दिन सिंह राशि के लोगों के लिए उत्साहपूर्ण और अनुकूल रहेगा.आपको आज नौकरी में अपने काम का पूरा लाभ और प्रतिफल मिलेगा. अधिकारी वर्ग से आपको आज सहयोग और प्रोत्साहन मिलेगा. ऑफिस में बॉस खुश रहेंगे. आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करना चाह रहे हैं तो आज इसके लिए अनुकूल दिन है. आप आज विरोधियों और शत्रुओं को मात देने में सफल रहेंगे. प्रेम सम्बन्ध मजबूत होंगे
कन्या : आज का दिन कन्या राशि के लोगों के लिए मिलाजुला रहेगा, मानसिक थकान अधिक रहने की वजह से आपको आज समय पर सटीक निर्णय लेने में परेशानी आएगी, इसलिए बड़े फैसले लेने से पहले उस पर गंभीरता से मंथन कर लें अथवा किसी अनुभवी व्यक्ति से मार्गदर्शन प्राप्त करें. नौकरी में आज का दिन आपका सामान्य बीतेगा लेकिन काम का दबाव अधिक होने से आप थकान महसूस करेंगे. आर्थिक लेन देन में आपको आज सतर्क रहना होगा, दिन में आज आपका खर्च अधिक रहेगा
तुला : आज तुला राशि के जातकों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा. आपको आज कहीं से धन की प्राप्ति होगी, आपका पैसा कहीं फंसा हुआ है तो आज आपको वह धन मिलने की खुशी होगी. आपको अनावश्यक चिंता करने से बचना चाहिए, खुश रहिए और सकारात्मक सोच बनाए रखिएगा. आपकी सभी परेशानियों को ईश्वर स्वयं दूर कर देंगे. संतान की ओर से आपको खुशी मिलेगी और परिवार में भी आपका सम्मान बढेगा
वृश्चिक: आज का दिन आपको धैर्य और संयम से बिताना चाहिए क्योंकि आपका बनता हुआ काम भी आज बिगड़ सकता है. आपको आज नौकरी में अधिकारी से विवाद और बहस करने से बचना होगा, साथ ही उनकी सलाह पर ध्यान देना होगा. आपके मन में आज नौकरी में बदलाव का विचार आ सकता है और आप इस विषय में प्रयास भी कर सकते हैं. लेकिन आपको अपेक्षित लाभ नहीं मिलने से मानसिक कष्ट हो सकता है. सेहत के मामले में भी आज आपको अपने पर ध्यान देने की जरूरत है. आलस्य और थकान की वजह से आपका मन काम में नहीं लगेगा.
धनु: आज का दिन आपके लिए सामान्य रूप से अनुकूल रह सकता है. आपके ऊपर आज कार्यक्षेत्र में टारगेट का दबाव बढ़ सकता है. कार्यक्षेत्र में सहयोगियों और सहकर्मियों से तालमेल बनाकर रखना होगा, नहीं तो आपका काम प्रभावित हो सकता है. जो लोग अकाउंट से संबंधित काम करते हैं उनके ऊपर आज विशेष रूप से काम का दबाव रहेगा. ऐसे में कुछ चूक हो जाने की आशंका है, इसलिए सतर्कता से काम करें. पारिवारिक जीवन में जीवनसाथी से तालमेल बना रहेगा और धर्म-कर्म के काम में भी आप रुचि लेगे.
मकर : आज के दिन मकर राशि के जातकों को अपने काम से काम रखना चाहिए क्योंकि भावुकता की वजह से आपको आज परेशानी हो सकती है. कार्यक्षेत्र में आज आपका प्रभाव बढ़ेगा और आपके विरोधी मन ही मन आपसे ईर्ष्या भी करेंगे, इसलिए काम में लापरवाही करने से बचें. आपको आज किसी निकट संबंधी की बातों से कष्ट पहुंच सकता है लेकिन बेहतर होगा कि इसे इग्नोर करें. यह आपके रिश्ते में तनाव लाएगा. लव लाइफ में आपको आज प्रेमी की बातों का सम्मान करना होगा, अगर अधिक टोकाटाकी करेंगे तो आपके बीच कहासुनी हो सकती है. शाम का समय आपका अनुकूल बीतेगा.
कुंभ : आपको आज कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा, कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्ठ सहकर्मियो से आपको सहयोग मिलेगा. आप नौकरी बदलने का प्रयास कर रहे हैं या नौकरी की तलाश में हैं तो आपको आज कामयाबी मिल सकती है. धर्म अध्यात्म की ओर आपका आज रुझान रहेगा. जीवनसाथी को आप आज कहीं घुमाने भी ले जा सकते हैं, आपके बीच प्रेम और तालमेल बढेगा. किसी मित्र अथवा संबंधी से मिलने का संयोग बन सकता है. आज आप लाभ पाने के लिए जोखिम भी ले सकते है
मीन : आज का दिन मीन राशि के लोगों के लिए शुभ और सफलतादायक रहेगा. आपको आज कार्यक्षेत्र में अपनी योजना और परिश्रम का लाभ मिलेगा. पुराने अनुभवों का आपको आज कार्यक्षेत्र में फायदा मिलेगा. आपको आज पारिवारिक जीवन में जीवनसाथी से सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा, आपके बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव है तो आज बातचीत से समस्या का समाधान हो सकता है. आपको आज शाम तक कोई अच्छी खबर भी मिलेगी. कहीं से भी अचानक धनलाभ होगा