BIG NEWS : नीमच जिले का ये सुप्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल लें रहा नया रूप, विकास एवं निर्माण कार्य प्रगति पर, कलेक्टर दिनेश जैन ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, पढ़े खबर

नीमच जिले का ये सुप्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल लें रहा नया रूप

BIG NEWS : नीमच जिले का ये सुप्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल लें रहा नया रूप, विकास एवं निर्माण कार्य प्रगति पर, कलेक्टर दिनेश जैन ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, पढ़े खबर

नीमच। जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने गुरुवार को नीमच जिले की जावद तहसील के सुप्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल सुखानंद धाम का निरीक्षण कर, वहां चल रहे विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करवाने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने कहा कि, सुखानंद धाम में मंदिर की सीढ़ियो के निर्माण कार्य एवं रेलिंग लगाने के कार्य को जल्दी पूरा करवाए, उन्होंने सुखानंद धाम में श्रद्धालुओं के लिए पेयजल के पर्याप्त व्यवस्था करने, सुखानंद धाम में निर्माणाधीन डोम एवं सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य को भी तेजी से पूरा करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सुखानंद धाम स्थित बावड़ी की साफ सफाई करवा कर उसका उपयोग पेयजल के लिए करवाने के निर्देश भी दिए। 

इसके साथ ही कलेक्टर ने सुखानंद धाम के पहाड़ी से गिरने वाले झरने से बने कुंड की साफ सफाई करवाने के निर्देश भी दिए, कलेक्टर दिनेश जैन ने सुखानंद धाम की पहाड़ी की गुफा में स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना कर अभिषेक भी किया। इस मौके पर एसडीएम राजेश शाह, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा, जनपद सीईओ आकाश धार्वे व अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं मंदिर समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।