BIG NEWS : स्वच्छता सर्वेक्षण, गंदगी से जंग का तीसरा दिन, नीमच की सड़कों पर रात में सफाई अभियान, तो इन पर भी चालानी कार्यवाही, पढ़े खबर

स्वच्छता सर्वेक्षण

BIG NEWS : स्वच्छता सर्वेक्षण, गंदगी से जंग का तीसरा दिन, नीमच की सड़कों पर रात में सफाई अभियान, तो इन पर भी चालानी कार्यवाही, पढ़े खबर

नीमच। स्वच्छता सर्वेक्षण में नीमच को अच्छी रैंक दिलाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ के नेतृत्व में जारी स्वच्छता गतिविधियों के तहत शहर के प्रमुख मार्गों पर सोमवार 3 मार्च से प्रारंभ हुआ रात्रि कालीन सफाई अभियान बुधवार को तीसरे दिन की जारी रहा।  

साथ ही नपा अमले ने रात्रि में अपने संस्थान के बाहर गंदगी फैलाने वाले व अमानक पॉलिथीन का उपयोग करने वाले व्यवसाइयो के चालान भी बनाए गए। बुधवार को शाम 7:30 बजे नगरपालिका के स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित व स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक की अगुवाई में स्वच्छता निरीक्षक अविनाश घेँघट ने बारादरी से जाजू बिल्डिंग तक सड़कों व नालियों की सफाई करवाई, वहीं रात्रि कालीन सफाई अभियान के साथ ही नगर पालिका की एक टीम व्यवसायिक संस्थानों के बाहर गंदगी फैलाने वाले व्यवसाइयों के चालान बनाने में जुटी रही। 

बुधवार रात स्वच्छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज, गोपाल नरवाले, ऋषि कलोसिया, पवन पथरोड़, विकास सांवलिया आदि ने जवाहर नगर शोरूम चौराहा से ग्वालटोली पुलिया तक सड़क पर गंदगी फैलाने वाले व अमानक प्लास्टिक की थैली का उपयोग करने वाले 6 व्यवसायियों के चालान बनाये व उन्हें सड़क पर गंदगी न फैलाने की समझाईश दी।