SHOK SANDESH : बंशीलाल पाटीदार (अध्यापक) का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर में
बंशीलाल पाटीदार (अध्यापक) का आकस्मिक निधन

नीमच। अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि, गांव डीकेन से जगावत परिवार के स्वर्गीय कंवरलाल, स्वर्गीय वरदीचंद व छगनलाल के छोटे भाई व गोविंद, मोहनलाल (एडवोकेट) के पिताजी श्री बंशीलाल जी पाटीदार (अध्यापक) का आकस्मिक निधन हो गया है।
जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास से दोपहर 2 बजे निकलेगी करेगी।
नोट- उक्त जानकारी नीमच जिला प्रेस क्लब ग्रुप के माध्यम से ली गई है।