BIG NEWS: इंदौर पार्सिंग लक्जरी कार, और महू-नीमच हाईवे का सफर, बीच में मिली पिपलियामंडी पुलिस, तलाशी में डोडाचूरा की बड़ी खैप बरामद, आरोपी रूपाराम भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

इंदौर पार्सिंग लक्जरी कार, और महू-नीमच हाईवे का सफर, बीच में मिली पिपलियामंडी पुलिस, तलाशी में डोडाचूरा की बड़ी खैप बरामद, आरोपी रूपाराम भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG NEWS: इंदौर पार्सिंग लक्जरी कार, और महू-नीमच हाईवे का सफर, बीच में मिली पिपलियामंडी पुलिस, तलाशी में डोडाचूरा की बड़ी खैप बरामद, आरोपी रूपाराम भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर

मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ अभियान के दौरान कार्यवाही हेतु एएसपी अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देश दिये थे। जो एएसपी गौतम सोलंकी एंव मल्हारगढ़ प्रभारी एसडीओपी मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन एवं पिपलियामडी थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को सफलता मिली है। 

जानकारी के अनुसार दिनांक- 20 अक्टूबर को पिपलियामण्डी थाना क्षेत्र अन्तर्गत राजस्थान के तस्करो द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी की सूचना मुखबीर द्वारा मिली। जिस पर उनि राकेश चौधरी व टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए महू-नीमच हाईवे पर हुंडई क्रेटा कार क्रमांक- MP.09.WC.6177 को रोका। जिसकी तलाशी लेने पर उसमे रखे 9 प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 1 क्वींटल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा पाया गया। 

जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके से कार और मादक पदार्थ जब्त किया। साथ ही चालक रूपाराम पिता किशनाराम विश्नोई (23) निवासी चालकना तहसील व थाना सेदवा जिला बाड़मेर राजस्थान गिरफ्तार किया, और अपराध पंजीबद्ध कर विवेवचना मे लिया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ की जा रही है।

सराहनिय कार्य-

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव, उनि भरत चावड़ा (सायबर सेल), राकेश चौधरी, सुरेन्द्र सिंह सिसौदिया, का. प्रआर राजवीर सिंह यादव, भुपेन्द्र सिंह, आशीष (सायबर  सेल), आरक्षक शांतिलाल गुर्जर, वाजीद खान, देवेन्द्र सिंह हाडा, जितेन्द्र नागदा, राहुल पानीवाल एंव आर. चालक सुन्दरसिंह का सराहनीय योगदान रहा। जिनको की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।