NEWS : केंद्रीय नारकोटिक्स आयुक्त पहुंचे चित्तौड़,तीनों डिवीजन के अधिकारियों के साथ की मीटिंग, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, पढ़े खबर,
केंद्रीय नारकोटिक्स आयुक्त पहुंचे चित्तौड़,तीनों डिवीजन के अधिकारियों के साथ की मीटिंग,

केंद्रीय नारकोटिक्स आयुक्त, ग्वालियर दिनेश बौद्ध सोमवार को एक दिन के लिए चित्तौड़गढ़ आए, बौद्ध का ज्वाइनिंग के बाद चित्तौड़गढ़ जिले में यह पहला दौरा था, यहां जिला अफीम अधिकारी ऑफिस में उन्होंने चित्तौड़गढ़ के अलावा कोटा के अधिकारियों की मीटिंग ली, इस दौरान उन्होंने अफीम की फसलों को जल्द से जल्द हंकवाने अफीम की फसल को नारकोटिक्स विभाग द्वारा नष्ट किए जाने की विधि का आदेश दिया, ताकि आने वाले समय में तौल का काम टाइम से हो सके, बाद में उन्होंने आसपास के खेतों में भी निरीक्षण किया,
केंद्रीय नारकोटिक्स आयुक्त, ग्वालियर दिनेश बौद्ध सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिले में पहुंचे, आयुक्त का पदभार ग्रहण करने के बाद चित्तौड़गढ़ जिले में यह उनका पहला दौरा था, इस दौरान कोटा के उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी, सहायक नारकोटिक्स आयुक्त विजय सिंह मीणा भी साथ में थे, दोनों ने चित्तौड़गढ़ जिले के अफीम अधिकारी ऑफिस पहुंचकर तीनों डिवीजन के अधिकारियों के साथ मिलकर एक मीटिंग की, यहां उन्होंने राजस्थान में हो रही अफीम की खेती की जानकारी ली, सभी डिवीजन के अधिकारियों के साथ चर्चा की, उन्होंने तुरंत से ही फसल हंकवाई के जो आवेदन आए हैं, उस पर कार्य करने का जोर दिया, उन्होंने जल्दी से जल्दी हंकवाई करने का आदेश दिया, ताकि आने वाले दिनों में अफीम तौल का काम जल्द हो सके, सब अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद दिनेश बौद्ध फील्ड पर अफीम की खेती देखने भी पहुंचे,
नारकोटिक्स आयुक्त ने कई जगह का निरीक्षण किया, उसके बाद नारकोटिक्स सेल के बारे में जानकारी ली, इसके पास ही कंप्रेस के लिए बनाए जा रहे निर्माण की जानकारी ली, वहीं विकास जोशी का कहना था, कि यह एक नॉर्मल मीटिंग थी, वह रूटीन निरीक्षण था, अधिकारियों को निर्देश दिए गए, ताकि किसानों को भी राहत मिल सके,